महज 10 रुपए का काम है जानकारी लीजिए आप लोंग

RTI का करे इस्तेमाल,
2010 में हुए पंचायत चुनाव के दरमियान ग्राम सभा सदस्य की चुनावी जमानत राशि 500 रूपए थी, ग्राम सभा सदस्य 1 गॉव में 9, 11, व 13, की संख्या में मौजूद रहते है यह संख्या गॉव की आवादी पर तय की जाती है,   लगभग 99% ग्राम सभा सदस्य निर्विरोध चुने जाते है महज 1 या 2% सीटो पर ही चुनाव होता है कुल मिलाकर मुद्दा यह है की वाराणसी में कुल 8 ब्लॉक है इनमे से एक ब्लॉक का नजिर देते हुए बताता हु वो भी हराहुवा ब्लॉक का,  इस ब्लॉक के अंतर्गत लगभग 73 गॉव है  सदस्यों की संख्या का हवाला मांग लीजिए कुल कितने सदस्य है ब्लॉक में, दूसरी जानकारी यह मांग लीजिये की इनमे से कितनो ने अपनी जमानत राशि वापस प्राप्त की अगर प्राप्त की तो किस माध्यम से बैंक के माध्यम से या कोई  और माध्यम था, कितनो ने अपनी जमानत राशि वापस नही ली, तो उनका पैसा कहा गया और किस कोस में गया अगर सरकार के कोस में गया तो कितना गया 1 बलॉक से, और जिन सदस्यों को उनकी जमानत की राशि मिली हो तो उसका विवरण, विवरण महज 4, से 5 गॉवो का माँग लीजिए और उस गॉव के सदस्यों से मिल लीजिए की क्या हकीकत है, यह सिलसिला यही नही थमता ग्राम सभा सदस्यों के बाद bdc, प्रधान, जिला पंचयत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख के प्रतियाशियो की चुनाव के दरमियान जमानत राशि का व्योरा माँग लीजिए और व्योरे के आधार पर उम्मीदवारो से संपर्क कीजिए एक नई हकीकत मालूम चल जाएगी,
RTI का इस्तेमाल कृपया अकेले मत करें

पुरे उत्तर प्रदेश में सभी जिलो में यह बात लागु होती है

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment