UP

 मुज़फ्फरनगर जनपद में 6 -11-2015 तक धारा 144 लागू।
अपर ज़िला मजिस्ट्रेट डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जारी किये आदेश।

सहारनपुर खबर

बडगाव के गाव चिराऊ मे चल रह है अपना कानून

दबगो दवारा एक गरीब का मकान नीचे गिराकर उसे ओर उसका सामान सडक पर फेक दिया ।गरीब दो दिन से खुले आसमान के नीचे अपने परिवार को लेकर सडक पर रह रहा है ।पीडित ने बताया कि उसने दो दिन पहले पुलिस को लिखित रिपोटॅ दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कायॅवाही नही की । पीडित लगातार दो दिन से थाने के चक्कर काट रहा है।अब पीडित ने उच्चाधिकारियो से न्याय दिलाने की गुहार लगायी है।

सहारनपुर खबर: थाना देवबंद क्षेत्रान्तर्गत स्थित त्रिवेणी शुगर मिल पर किसानों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई झड़प के बाद किसानों ने किया पुलिस दल पर पथराव - पुलिस ने भांजी लाठियां - स्थिति तनावपूर्ण - कुछ किसानो की गिरफ्तारी की भी खबर भारी पुलिस बल मोके पर !|

शामली~थाना बाबरी के गाँव बंती खेड़ा में लगा फर्जी मेडिकल कैंप,ग्रामीणों की शिकायत पर मोके पर पहुँचे ACMO ने नही की फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध कोई कार्यवाही,ग्रामीणों ने जताया रोष,डॉक्टर फरार,

किसी प्रकार की कोई परमिशन नही थी बागपत जनपद के थे फर्जी डॉक्टर 30 रुपये लेकर कर रहे थे सरीर की 8 जाँच सभी मरीजो को बता रहे थे बीमार 300 रुपये से जयादा की दे रहे थे 1 महा की दवाईया
ACMO के मोके पर पहुचने के बाद भोक्लाये फर्जी डॉक्टर नही मिली कैंप लगाने के कोई को कागजात
बाद में ACMO की कराई दिल्ली के किसी बॉस से फ़ोन पर बात तभी ACMO ने उनको कहा की चलो कोई बात नही आज केम्प बन्द करो और ऑफिस आकर मिल लेना,ग्रमीणों ने जताया रोष,






सावधान रहे

अगर आप ने अपनी कार में अपने आप उड़ने वाली परफ्यूम की बोतल लगा रखी है और आप AC चला सभी widows बंद कर के कार चला रहे है तो कभी भी किसी टाइप की आग जैसे लाइटर या माचिस न जलाये । हादसा हो सकता है जिसका लाइव वीडियो नीचे देख सकते हो ।
अगर लाइटर या माचिस जलानी है तो पहले खिड़की खोल है ।

बहराइच - मुख्यमंत्री और राज्यपाल के कल होने वाले संभावित दौरे को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था में जुटा प्रसासन....बहराइच के अलावा अन्य कई जिलों की लगाई गयी पुलिस डीआईजी.एसएसपी.के निर्देशन में हुआ रिहलसल...हज़ारों पुलिसकर्मी मौजूद....




केंद्रीय गृहमंत्री #राजनाथसिंह ने पूरी दुनिया के लिए बताया आतंकवाद को बड़ा खतरा,कहा आतंकी घटना का लोगों पर पड़ता है लंबे समय तक असर।













CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment