यूपी राज्यपाल ने कहा की मूर्ती गंगा में विसर्जन को ले कर कहा

यूपी राज्यपाल ने कहा की मूर्ती गंगा में विसर्जन को ले कर कहा की गंगा में नाला जाने की भी परम्परा है फेक्टरी के पानी भी गंगा में जाने की परम्परा है । इस के चलते गंगा प्रदूषित हो गयी है इसके लिए जिला प्रशासन को मूर्ति क्लबो के साथ बैठ कर सलाह कर के बिच का रास्ता निकालना चाहिये
धरने पर बैठे समिति के लोग। प्रशासन के द्वारा भगवान गणेश की मूर्ति गंगा जी में विसर्जित किये जाने से रोकने पे।।  वाराणसी के हजारों कि संख्या मे लोग रात भर डटे रहे जिसमे एक नेता दया शंकर दयालू ने पूरी रात सडक पर हि धरना रत लोगों के साथ बिताया और कई नेता जी लोग आये और चले गये लेकिन एक समाज का आईकॉन बन दयालू जी लोगो के बीच रह कर हौसला बढाते रहे ! कई अधिकारी पहुच लेकिन आज भी पब्लिक धरनारत है और आगे प़्रशासन के द्वारा क्या फैसला लिया जाता है .....ये तो समय बतायेगा.....

By - Krishna Pandit

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment