कानपुर के जे के मंदिर का हाल"
लोगों की मनपसंद व कानपुर का प्रख्यात धार्मिक स्थल जे के मंदिर लोगो के मन को अब कम भाने लगा हैक्योंकि मंदिर के बगल में फैली गन्दगी और बहार भरा सीवर का गन्दा पानी लोगो की मंदिर के प्रति बढ़ती रुचि को कम कर रहा हैं
और मंदिर की सुंदरता को कम कर रहा है| मंदिर के बहार का नजारा देखते हुए दर्शको संख्या में कमी होने लगी है|
आदित्य कुमार
0 comments:
Post a Comment