लखनऊ- देश में धूमधाम से मनाया जा रहा ईद-उल-अजहा का त्योहार

लखनऊ- देश में धूमधाम से मनाया जा रहा ईद-उल-अजहा का त्योहार,मस्जिदों और दरगाहों में अदा की जाएगी बकरीद की नमाज, राजधानी में आज कई क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा, बकरीद पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए

इलाहाबाद- मरीज की मौत के बाद डॉक्टरों-तीमारदारों में मारपीट, परिजनों ने अस्पताल में तोड़-फोड़ कर किया हंगामा, एसआरएन के जूनियर डॉक्टरों ने कामकाज किया ठप, आईसीयू में भर्ती मरीजों को डॉक्टरों ने किया बाहर, इलाज न मिलने से आईसीयू के 2 मरीजों की मौत

आगरा- ट्रक और कार की भीषण टक्कर, 3 लोगों की मौत, 3 लोगों की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती कराए गए, एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे की घटना

कानपुर- मूर्ति विसर्जन करने गए 12 लोग गंगा में डूबे,2 की मौत, 9 लोगों की तलाश जारी, 40 गोताखोर,10 से अधिक नांव रेस्क्यू में लगी, 1 की हालत गंभीर,हैलट में भर्ती,चकेरी में हुआ हादसा

गाजियाबाद- कारोबारी अनिल मित्तल संदिग्ध हालत में लापता, कविनगर क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली कार, परिजनों ने पुलिस को दी गुमशुदगी की सूचना

गोरखपुर-सर्ऱाफा व्यापारी से 1.5 लाख की लूट,विरोध करने बदमाशों ने मारी गोली,गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती,शाहपुर के रेल विहार कालोनी की घटना

महोबा-दबंगों ने रंजिश में युवक को मारी गोली,गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर,2 साल पहले दबंगों ने की थी पिता की हत्या,कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र की घटना

मथुरा-मक्का में हज के दौरान भगदड़ का मामला,मथुरा के 2 लोग भगदड़ में हुए गंभीर घायल
दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया,परिवारवालों ने फोन पर ली दोनों की खैरियत,नगर कोतवाली के मछलीमंडी का मामला

वाराणसी-पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की सख्ती बेअसर,सख्ती के बाद भी सभी ब्लाकों में लगे हैं बैनर और पोस्टर,सभी ब्लाक क्षेत्रों में पोस्टर,बैनरों को हटाने का था निर्देश,सीओ,थानेदार और बीडोओ को दिया गया था निर्देश

इलाहाबाद-पतंग की डोर फंसने से युवक की मौत,युवती गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती,कीडगंज के नए यमुना पुल की घटना

रायबरेली-जिला अस्पताल में विद्युत व्यवस्था चरमराई,विद्युत लाइन में फॉल्ट आने से मरीज परेशान,अस्पताल में विद्युत कर्मी मरम्मत में जुटे

गोरखपुर-नगर निगम के कर्मचारियों ने खत्म की हड़ताल,नगर आयुक्त के आश्वासन पर हड़ताल खत्म,4 दिन में आरोपी पार्षदों पर कार्रवाई का आश्वासन,मंगलवार को कर्मियों और पार्षदों में हुई थी मारपीट

गोरखपुर-पूर्वांचल में नहीं थम रहा इंसेफ्लाइटिस का कहर,मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत,18 नए मरीज 24 घंटे अस्पताल में कराए गए भर्ती,131 मरीजों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

गाजीपुर-करंट लगने से दो भाई झुलसे, एक की मौत,दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
जंगीपुर के सरायगोविंदपुर गांव की घटना

हाथरस-बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या,बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार
जिला कोर्ट से घर लौट रहा था युवक,हाथरस जंक्शन क्षेत्र की घटना

लखनऊ-ईद-उल-अजहा के मद्देनजर डीएम,एसएसपी का दौरा,ईदगाह में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे अफसर,एशबाग ईदगाह में अदा होगी ईद-उल-अजहा की नमाज

महोबा-नक्शा न मिलने से रोडवेज बस अड्डे का काम रुका,परिवहन विभाग की लापरवाही से काम रुका,बजट,नक्शा न पास होने से निर्माण कार्य रुका

हापुड़- हाथियारबंद बदमाशों ने तेल से भरा टैंकर लूटा, ड्राइवर को बंधक बनाकर रोड के किनारे फेंका, कार सवार बदमाशों ने दिया घटना को आंजाम, पिलखुआ थाना क्षेत्र के हाइवे की घटना

नेपाल- संविधान लागू होने से नेपाल में बिगड़े हालात, भैरहवा में अज्ञात लोगों ने फैक्ट्री को बम से उड़ाया, भारत-नेपाल बार्डर सोनौली पर सुरक्षा बढ़ाई गई, भारत में 12 किमी से अधिक ट्रकों का लगा जाम।
[12:21, 9/25/2015] Krishna Pandit: फ़ैजाबाद। विकास खंड सोहावल की विभिन्न ग्राम सभाओं में ईद- उल- अजहा की नमाज़ ईदगाह मे थाना अध्यक्ष श्री बृजेश चन्द्र तिवारी ने कडे सुरक्षा के बीच सम्पन्न करायी
वहीं ग्राम पंचायत रौनाही मे पश्चिम की तरफ़ ईदगाह में मौलाना अय्यूब ने ठीक सुबह 8 बजे नमाज़ अदा करायी व उन्होंने मुल्क की तरक्की व अमन चैन की दुआ मांगी ।
जिसमें , मौलाना मेराज, मौलाना शब्बीर, हाजी सरफराज खां, हाजी फ़िरोज़ खां गब्बर, हाजी ई0 सईद अहमद, खुर्शीद अहमद ( प्रधान)  पूर्व प्रधान निसार अहमद, गाजी ख़ान आदि मौजूद थे।

By - Krishna Pandit

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment