सुनसान पड़ी लौंदा चौकी

चंदौली
सुनसान पड़ी लौंदा चौकी
चंदौली जिले के अलीनगर थाना के अंतर्गत लौंदा गाव मे कई दशक से चल रहे खुनी संघर्ष
अब तक आधा दर्जन से अधिक लोग मारे गए हैं
सन् 2006 में गाव के अरशद अली के हत्या के बाद गाव मे पुलिस चौकी खोली गई फिर छः माह के बाद राजनाथ यादव की हत्या हुई
ऐसी ही परंपरा चली आरही एक मुस्लिम की हत्या के बाद तुरंत एक यादव की हत्या
ऐसी घटना को रोकने में पुलिस प्रशासन का बहोत सहयोग रहा हर महीने दोनों पक्षों को रखकर मिटींग  किया करते थे
साथ एसएस पी, सीओ,थाना प्रभारी, व गाव के ग्रामीण रहते थे जिससे आठ वर्ष होने के बाद अभी तक ऐसी कोई घटना नहीं हुई
लेकिन 18 के बाद जब घटना हो सकती है तो फिर किसका क्या भरोसा
देखा जाये यहां चौकी ईनचार्ज रामपती जी है पर जब क्लाउन टाइम्स के पत्रकार वहां पहुंचे तो ना तो कोई पुलिस मिली और नहीं दरोगा साहब

By - Sheru Khan
7860723699

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment