साहब खुदही लगवाते हैं जाम !
(भोजूबीर चौराहे का अवैध स्टैंड बना जाम का कारण) कैप्सन
वाराणसी-शहर में लगने वाले जाम के कारण वैसे ही आम जनमानस का बुरा हाल है। लेकिन ये जाम अगर जानबूझ के लगाया जाय तो क्या कहेंगे आप, जी हाँ शहर में कुछ जगहों पर नियमों को ताख पर रखते हुए सवारी वाहनों को सड़क पर खड़ा करके जाम से बेपरवाह ये सवारी वाहनों के संचालक आम जनता के कठिनाईयों को दर किनार करते हुए पुलिस प्रसाशन के सामने ही अवैध वाहन स्टैंड बनाकर बसों और मैजिक जैसे गाड़ियों में सवारी भरते दिखाई देते हैं
गौर तलब बात ये है कि जिनके ऊपर ट्रैफिक का दायित्व प्रशासन ने सौंप रखा है वे खुद ही इन वाहनों में सवारियाँ बैठाते नजऱ आते हैं
कुछ ऐसा ही नजारा आएदिन भोजूबीर चौराहे पर देखने को मिलाता है। भोजूबीर चौराहा इन दिनों शहर का अति व्यस्ततम् चौराहा बन गया है। यहाँ हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है । कारण ये है कि मुख्य चौराहे पर ही अवैध रुप से बसों व मैजिक जैसे सवारी गाड़ियों का स्टैंड बना हुआ है और इसी स्टैंड से बाबत पुर व जौनपुर के लिए सवारियाँ भरी जाती है । सवारी भरने के लिए ये वाहन सड़क के मध्य तक अपना कब्ज़ा जमाए रहती हैं । जिससे चौराहे पर भीषण जाम लगा रहता है। ऐसा नहीं है कि चौराहे पर कोई पुलिस कर्मी या ट्रैफ़िक कर्मचारी मजूद नहीं होता, बल्कि यूँ कह सकते हैं कि यह अवैध वाहन स्टैंड इन्ही पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में संचालित होता है। और यही पुलिस कर्मी मात्र पचास से सौ रुपये की अवैध कमाई की खातिर आम जनता को कष्ट भोगने पर मजबूर करते हैं। अब देखना है कि आखिर कब तक आम जनता को भोजूबीर चौराहे पर लगने वाले जाम से निजाद मिल पायेगा ।
By - Krishna Pandit ( E & E NEWS )
0 comments:
Post a Comment