मोदी ने की मुलायम की तारीफ

News E & E up head kirshna pandit

सहारनपुर-खुले मंच से पहली बार मोदी ने मुलायम की तारीफ की-मुलायम सिंह यादव लोकतंत्र के हिमायती हैं,मुलायम मेरे विरोधी है,लोकतंत्र की इज्जत करते हैं,संसद चलाने के लिए मुलायम गंभीर थे,संसद का गतिरोध मुलायम खत्म कराना चाहते थे,मां-बेटे की नकारात्मक राजनीति से संसद नहीं चली। पीएम नरेंद्र मोदी का सोनिया-राहुल पर तीखा हमला-मां को गुस्सा आता है कि बेटा कहां गया,बेटे को गुस्सा आता है कि चाय वाला बैठ गया,लोकतंत्र को नहीं स्वीकार कर रही कांग्रेस,वो मानते हैं कि दिल्ली की गद्दी पर उनका हक है,कांग्रेस लकीर लम्बी करे, नकारात्मक राजनीति छोड़े।
Riport .by. sheru khan

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment