माफिया सरगना बृजेश सिंह की बेटी की शादी पर ग्रहण लग गया है

वाराणसी
कृष्णा पंडित के साथ
माफीया डान बृजेश के बेटी की शादी की शिकायत राजभवन तक

वाराणसीः माफिया सरगना बृजेश सिंह की बेटी की शादी पर ग्रहण लग गया है। इस मामले में राजभवन तक शिकायत पहुंची थी। राजभवन ने इस मामले में हस्तक्षेप किया। इसके बाद अब जांच का शिकंजा कसने लगा है। जांच के दायरे में वर पक्ष के साथ ही एक प्रांतीय सिविल सर्विसेज के भी एक अफसर हैं।

माफिया डान की बेटी प्रियंका सिंह की शादी प्रांतीय पुलिस सेवा के अफसर स्वतंत्र सिंह से होनी थी। इनकी सगाई बड़े धूमधाम से 14 जून को होटल ताज में हुई थी। सगाई के मौके पर बृजेश के भतीजे सुशील सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि शादी शाही अंदाज में होगी। शादी में राजनेताओं और अन्य मानिंद लोगों के साथ ही बालीवुड के सितारे भी शामिल होंगे। वही शादी की महफिल को चार चांद लगायेंगे।

क्यों मडराये बादल
बताया जाता है कि माफिया की बेटी की शादी पीपीएस अफसर के साथ होने की शिकायत गरीब शोषित असहाय विधिक सहायता संस्थान के अध्यक्ष राकेश न्यायिक ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री से तो की ही प्रदेश के 139 आईपीएस अफसरों को भी इसकी प्रतिलिपि भेजी। इसमें साफ तौर पर कहा कि पीपीएस अफसर की माफिया की बेटी से शादी यूपी गवर्नमेंट सर्वेंट कंडक्ट रूल्स के खिलाफ है। इस परिप्रेक्ष्य में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के तमाम फैसले भी उद्धृत किये गये। आरोप लगाया कि इस शादी के नाम पर करोड़ों की डील हुई है। इस डील के तहत ही पीपीएस अफसर की बहन की शादी पीसीएस अफसर स्वर्ण सिंह के साथ हो रही है। इस शादी का भी पूरा खर्च बृजेश ही उठा रहा है।

राजभवन गंभीर, हरकत में अमला
राजभवन ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव गृह को पत्र (पत्रांक संख्यापी-6186/ जीएस दिनांक 15 जुलाई 2015) भेजा। शिकायती पत्र संलग्न कर भेजे गये पत्र में कहा गया कि इस मामले में विधि अनुसार कार्रवाई की जाये। प्रमुख सचिव ने पत्र डीजीपी को संदर्भित कर दिया। डीजीपी ने 19 अगस्त को आईजी जोन अमरेंद्र सिंह सेंगर को पत्र (पत्रांक संख्या डीजी-पांच-60(सी99)2015) लिखा। इसमें पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए कहा गया। इसे संज्ञान लेत हुए आईजी ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी डीआईजी को सौंप दी है। जांच शुरू हो गयी है।

By - Krishna Pandit

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment