जिले के प्रतिभाओं को डीएम ने किया सम्मानितप्रतापगढ़।

जिले के प्रतिभाओं को डीएम ने किया सम्मानित
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने आज अपने कैम्प कार्यालय में जनपद के 5 प्रतिभाओं का सम्मान किया और इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होनें कहा की हाल के महीनों में जनपद प्रतापगढ़ की उदीयमान प्रतिभावों की बदौलत जनपद का गौरव प्रदेश में बढ़ा है। उन्होनें यह भी कहा की बाहर प्रतापगढ़ जनपद के बारे में तरह-तरह की चर्चायें होती है किन्तु हाल में यहाॅ के प्रतिभाओं ने अपनी मेधा की बदौलत जो सम्मान जनपद को दिलाया है इस पर प्रत्येक जनपदवासी को गर्व है। जिलाधिकारी ने आज जिन प्रतिभाओं को सम्मानित किया उसमें राष्ट्रपति पदक प्राप्त करने वाले अशोक त्रिपाठी प्राचार्य, भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित मनीष खरे, राष्ट्रीय स्तर की धाविका खुशबू गुप्ता, प्रोजेक्ट साइन्टिस्ट के रूप में ब्राजील जाकर जनपद का गौरव बढ़ाने वाले नवदीप श्रीवास्तव और कुशल पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी पहचान छोड़ने वाले अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह सम्मिलित थे। प्रतिभा सम्मान का आयोजन नगर के कई संस्थाओं ने मिल कर किया था। प्रतिभा सम्मान समारोह का संचालन हेमन्त ओझा ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीयूषकान्त शर्मा, उदयभानु सिंह, वृजभानु सिंह, रोशन लाल ऊमरवैश्य, कपिल द्विवेदी, उपेन्द्र शुक्ला, संजीव आहूजा, प्रताप कुन्दनानी, एंजिल्स स्कूल की प्राचार्या श्रीमती साहिदा, रवि प्रताप सिंह आदि प्रमुख थे।
By - Sheru Khan ( E & E NEWS )

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment