गठबंधन को लेकर नाराजगी

कर आपने इरादे बता दिए थे,
हालांकि उस रैली में शिवपाल यादव को जरूर भेजा
गया था, लेकिन सीट बंटवारे के बाद से ही सपा के
अंदर इस गठबंधन को लेकर नाराजगी चल रही थी।
बिहार में कम सीट मिलने के मामले में बिहार सपा
की इकाई महागठबंधन के नेताओं से कई बार विरोध
दर्ज करा चुके थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। माना
जा रहा है सीटों के बंटवारे के इस खेल के पीछे लालू
यादव का हाथ था। लालू राज्य में यादव वोट बैंक के
साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं, इसलिए
वो समाजवादी पार्टी को वहां पर खास तवज्जो
देने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन इस पूरे मामले में
साफ हो गया है कि गठबंधन के नेता भले ही नीतीश
हों लेकिन पूरी बागडोर लालू यादव के हाथ में है।....

By - Ramakant Soni ( E & E NEWS )

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment