उत्तर प्रदेश पर शाम ९ बजे तक की बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश पर शाम ९ बजे तक की बड़ी खबरें
-------------------------------------------
-------------------------------------------

गोरखपुर-पूर्वांचल में नही थम रहा इंसेफ्लाइटिस का कहर,मेडिकल कॉलेज में पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की मौत,115 मरीजों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज,जनवरी से अबतक मरने वालों की संख्या पहुंची 229           

न्यूयार्क-न्यूयार्क जी-4 सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी,ब्राजील,जर्मनी,जापान,इंडिया का जी-4 सम्मेलन,आतंकवाद और क्लाइमेट चेंज बड़ी समस्याएं-पीएम,शांति और सुरक्षा बनाए रखने की जरूरत-पीएम

लखनऊ-नव निर्मित प्रेक्षागृह का हाईकोर्ट चीफ जस्टिस ने किया उद्घाटन,न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान गोमतीनगर में उद्घाटन,इस अवसर पर वरिष्ठ न्यायाधीश एवं हाईकोर्ट के जज रहे मौजूद,जेटीआरआई निदेशक महबूब अली भी कार्यक्रम में रहे मौजूद,26 एवं 27 सितम्बर को सेमिनार का भी होगा आयोजन

बुलंदशहर-देहात कोतवाली क्षेत्र में वकील की पिटाई का मामला,एसएसपी ने दारोगा और सिपाही को किया निलंबित,प्रदर्शन के दौरान वकील की पुलिस ने की थी पिटाई

कानपुर-रोक के बावजूद खुलेआम बिक रहा चाइनीज मांझा,3 दिन में 2 लोगों की चाइनीज मांझे से कटी गर्दन,कलक्टरगंज और बजरिया इलाकों में हुए हादसे,घायलों का निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज

लखनऊ-ऑल इंडिया कैफी अकादमी संरक्षक शबाना आजमी का दौरा,निर्माणाधीन कैफी आजमी अकादमी भवन का किया निरीक्षण,निशातगंज पेपर मिल में बन रहा ऑल इंडिया कैफी आजमी भवन,यूपी राजकीय निर्माण निगम के प्रबंधक निदेशक भी रहे मौजूद,नगर आयुक्त,महासचिव कैफी आजमी अकादमी भी रहे मौजूद

उन्नाव-चुनाव प्रचार के दौरान भिड़े प्रत्याशियों के समर्थक,दयालपुर गांव में मारपीट के बाद तनाव की स्थिति,हसनगंज थाना पुलिस ने फरियादियों को भगाया,कार्रवाई के बजाय मामले के दबाने में जुटी पुलिस

गोंडा-नगर पालिका चेयरमैन को हिरासत में लेने का विरोध,उपद्रव कर रहे समर्थकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज,राज्यमंत्री के काफिले पर गुर्गों ने किया था पथराव,पथराव करने पर गुर्गों समेत चेयरमैन हिरासत में लिए गए

बुलंदशहर-नाबालिग बालिका से सामूहिक दुष्कर्म,युवती को घर से खींचकर दबंगों ने किया गैंगरेप,बुलंदशहर जिले के डिबाई थाना क्षेत्र की घटना

पीलीभीत-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से हो रही अवैध वसूली,    मुख्य सेविका पोषाहार देने को ली जा रही रिश्वत,पूरनपुर में मुख्य सेविका पर रिश्वत लेने का आरोप,जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए

कानपुर-ग्रीन पार्क स्टेडियम में खुला टिकट ब्रिक्री काउंटर,भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के सभी टिकट बिके,2000 और 3000 रुपए मूल्य से सभी टिकट बिके,बुक माइसो एजेंसी ने ग्रीन पार्क में खोला काउंटर

बाराबंकी-स्वास्थ्य महानिदेशालय ने बेरोजगारों से किया मजाक,2001 में डार्करूम सहायक के 53 पदों पर हुई थी परीक्षा,14 सालों में रिजल्ट नहीं घोषित कर सका निदेशालय,एक बार फिर निकाली गई डार्करूम सहायक की भर्ती

गोरखपुर-मतदाता सूची में नाम चयन को लेकर धांधली,सैकड़ों मतदाताओं का सूची से नाम गायब,बीएलओ एडीओ पंचायत,ग्राम प्रधान पर आरोप,सरदारनगर के आयोध्य़ाचक गांव का मामला

मथुरा-खिड़की काटकर बालगृह से 3 कैदी फरार,सप्ताह पूर्व अलीगढ़ से मथुरा आए थे कैदी,सदर बाजार क्षेत्र के कचहरी रोड का मामला

इलाहाबाद-मेजा में मानव कंकाल मिलने से सनसनी,बधवा गांव में खेत में मिला मानव कंकाल,मेजा थाना क्षेत्र के बधवा गांव का मामला

हाथरस-कॉलेज से आ रही छात्रा से 2 युवकों ने की छेड़छाड़,छात्रा के शोर मचाने पर भीड़ ने एक युवक को पकड़ा,युवक को जमकर पीटने के बाद पुलिस को सौंपा,सादाबाद के एसएसडी गर्ल्स कॉलेज के पास की घटना

झांसी-5 दिन पूर्व महिला और ड्राइवर की हत्या का खुलासा,महिला के ड्राइवर से अवैध संबंध के कारण हुई हत्या.महिला के जेठ,देवर और भतीजे ने की थी हत्या.भतीजा और देवर गिरफ्तार,मोठ कस्बे की घटना

बहराइच-एसएसबी और ग्रामीणों में जमकर संघर्ष,एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट समेत 3 जवान घायल,दर्जनभर ग्रामीण घायल, एक महिला की हालत गंभीर,चेकिंग के दौरान हुआ एसएसबी और ग्रामीणों में संघर्ष,कोतवाली मूर्तिहा के सलारपुर इलाके की घटना

मेरठ-यूपी में कब लगेगी चाइनीज मांझे पर रोक ?,मेरठ में चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन कटी,सिटी अस्पताल के पास हुआ हादसा,युवक की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती,पतंग की डोर काट रही जिंदगी की डोर,चाइनीज मांझे से आए दिन हो रहे हादसे,लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की घटना

दिल्ली-भाजपा यूपी प्रभारी ओम माथुर कल बरेली में,माथुर सुबह 7 बजे दिल्ली से होंगे रवाना,गाजियाबाद,हापुड़,रामपुर होते हुए पहुंचेंगे बरेली,भाजपा पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक,पश्चिमी यूपी के कई अहम नेता रहेंगे मौजूद

कानपुर देहात-रेलवे टिकट बिक्री लॉकर से 6,08,818 रुपए गायब,स्टेशन के अधिकारियों, कर्मचारियों में मचा हड़कम्प,इटावा से वाणिज्य निरीक्षक जांच करने पहुंचे,कानपुर देहात के झींझक रेलवे स्टेशन का मामला

By - Krishna Pandit

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment