**बिहार में स्वतंत्र पत्रकार की गोली मारकर हत्या**


बिहार के सीतामढ़ी में स्वतंत्र पत्रकार अजय विद्रोही की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. खबर है कि शहर के बसुश्री चौक के पास दो अपराधियों ने विद्रोही को दौड़ाकर गोली मार दी.
गोली लगने के बाद पत्रकार को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. सीने में गोली लगने से पत्रकार की मौत हो गई. अजय विद्रोही स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम कर रहे थे.
इससे पहले विद्रोही दैनिक जागरण में काम करते थे. अजय विद्रोही की मौत पर लोग और पत्रकार काफी भड़क गए. पत्रकारों और लोगों के आक्रोश को देखकर एएसपी और नगर कोतवाल को अस्पताल से भागना पड़ा.
Report ; By: Sheru Khan

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment