उत्पीड़न से तंग आकर सफाई कर्मी ने पी डाई
उरई/ एक सफाई कर्मचारी ने देर रात डाई पी कर खुदकुशी का प्रयास करके सनसनी फैला दी. उसने इसके पीछे वार्ड के सभासद व सफाई नायक पर गंभीर उत्पीड़न को वजह बताया है.
तुलसीनगर मुहल्ले निवासी सफाई कर्मी 22 वर्ष के अमित ने रात को डाई पी ली जिससे उसकी हालत बुरी तरह बिगड़ गई नतीजतन सारे सफाईकर्मियों के इकट्ठे हो जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया.अमित ने वार्ड 6 के सभासद नरेश कुशवाहा और सफाई नायक अनिल वाल्मीकि पर घूस के लिए अपने उत्पीड़न का आरोप लगाया ।
खबर पाकर पालिकाध्यक्ष के प्रतिनिधि विजय चौधरी अस्पताल पहुँचे और उसे उच्चस्तरीय इलाज के लिए कानपुर ले गए।
By - Ramakant Soni
0 comments:
Post a Comment