खुटार के गाँव कहमारियाँ की रहनेवाली दो सगी बहनों की शादी गाँव के दो सगे भाईयों के साथ हुई थी कुछ माह बीत जाने के बाद दोनों भाइयों ने लालच में आकर मोटर साइकिल दो लाख रुपए एक एकड़ जमीन की मांग अपनी पत्नियों से की मांग पूरी ना होने पर एक भाई ने दूसरी शादी कर ली और बीती रात दोनों भाइयों एवं परिजनों ने मिलकर दोनों बहनों को मारपीट कर घर से निकाल दिया ग्राम कहमारियाँ की रहनेवाली अरमान जहाँ 'किस्मत जहाँ पुत्री हिक्कम तुल्ला ने थाना खुटार पर दी गई तहरीर में बताया कि 24/05/14 को हम दोनों बहनों की शादी स्वर्गीय रहमतुल्ला के पुत्र गुफरान व उस्मान के साथ हुई थी परिजनों ने हैसियत के अनुसार एक लाख दस हजार रुपये नकद व पाँच लाख रुपये का दान दहेज दिया था शादी के कुछ माह ही बीते थे कि पति समेत सास ननद जेठ जिठानी ने अतिरिक्त दहेज की मांग की जिसे मेरे परिजन पूरा ना कर सके मेरे पति गुफरान ने दूसरी शादी कर ली बीती रात इन लोगों ने हम दोनों बहनों पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाकर जान से मार देनें की कोशिश की हम दोनों बहनें अपने दोनों मासूम बच्चों के साथ थाना खुटार में लिखित प्रार्थना पत्र लेकर गई पर थाना अध्यक्ष ने मेरी रिपोर्ट दर्ज नही की हमें व मेरे भाई को थानें। से भगा दिया मजबूर होकर हमने टोल फ्री नंबर 1090 पर अपनी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की संस्था में। दर्ज करा दी है
9889187040
9889187040
0 comments:
Post a Comment