राजेन्द्र अध्यक्ष, सतीश चुने गये रामलीला समिति के मंत्री 

राजेन्द्र अध्यक्ष, सतीश चुने गये रामलीला समिति के मंत्री 

कोंच। रामलीला के 163वें महोत्सव को सम्पन्न कराने के लिये रविवार को रामलीला समिति का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें पांच आवेदन आने के चलते लॉटरी सिस्टम से पर्चियां डाल कर निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर राजेन्द्र गुप्ता और मंत्री पद पर सतीश राठौर निर्वाचित घोषित किये गये। उपाध्यक्ष, उपमंत्री और कोषाध्यक्ष पदों पर बाद में रामलीला समिति और धर्मादा कमेटी सामंजस्य बिठा करमनोनयन करेंगीं।
श्री धर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा संचालित कोंच की ऐतिहासिक रामलीला के 163वें महोत्सव को सम्पन्न कराने के लिये रविवार को गल्ला मंडी स्थित शंकरजी के मंदिर पर रामलीला समिति के चुनाव के लिये आवश्यक बैठक धर्मादा अध्यक्ष केशव बबेले की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। चुनाव लडऩे के इच्छुक लोगों से गुजरे कल 5 सितंबर  तक आवेदन मांगे गये थे पांच जोड़ा आवेदन राममोहन रिछारिया-विजय गुप्ता, अखिलेश बबेले-साकेत पटैरया, संतोषकुमार विदुआ-लालजी कुशवाहा, राहुल तिवारी-सुधीर सोनी, राजेन्द्र गुप्ता-सतीश राठौर के अध्यक्ष और मंत्री पदों के लिये आये थे लॉटरी सिस्टम से पर्ची डाल कर निर्वाचन कराया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर राजेन्द्र गुप्ता और मंत्री पद पर सतीश राठौर निर्वाचित घोषित किये गये। बैठक के दौरान फिलहाल उपाध्यक्ष, उपमंत्री और कोषाध्यक्ष पदों पर मनोनयन नहीं किया जा सका जो बाद में होगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता ने सभी गल्ला व्यापारियों और रामलीला प्रेमियों से अनुरोध किया है कि रामसेवा का जो गुरूतर भार उन्हें सौंपा गया है उसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस दौरान श्री धर्मादा रक्षिणी सभा के अध्यक्ष केशव बबेले, मंत्री राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर लोहिया, राममोहन गुप्ता, मनोज गुप्ता, बाबूराम मिश्रा, ध्रुवप्रताप सिंह, राममोहन रिछारिया, गल्ला व्यापारी समिति के अध्यक्ष अजय गोयल, निवर्तमान अध्यक्ष अजय रावत, विनोद लौना, जय मुखिया, रमेश तिवारी, पुरूषोत्तमदास रिछारिया, संजय सोनी, राहुल राठौर, सौरभ मिश्रा, बबलू मोंठबाले, राजीव पटेल, राजाराम पठान, पंचम पटेल, राहुल तिवारी, महेशशंकर लोहिया, हरीश तिवारी, अशोक गुप्ता लोहई, राजकुमार अग्रवाल, विनय अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, श्यामू गुरावती, रामकुमार अग्रवाल, जय मुखिया, प्रेमनारायण राठौर, ज्ञानेन्द्र सेठ, जयप्रकाश खिल्लीबाले, दीनू ऊंचागांव, राजेन्द्र वेदी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

By - Paras Mani ( E & E NEWS )

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment