बसपा सुप्रीमों मायावती ने कई मामलो को लेकर दिया प्रेसवार्ता में बयान -

बसपा सुप्रीमों मायावती ने कई मामलो को लेकर दिया प्रेसवार्ता  में बयान -

दिल्ली-

सीबीआई चाहती है पूछताच:

सीबीआई के एक अधिकारी का कॉल एनएचआरएम में पूछने के लिए आया था,  मेनें साफ किया की सीबीआई के अधिकारी आना चाहे तो आ सकते है ।

सीबीआई से मैं नहीं डरती:

सीबीआई चार साल बाद एनएचआरएम के बीत जाने के बाद पूछा क्यों जा रहा है, जबकी बिहार चुनाव सिर पर है । 2003 में अटल सरकार के वक्त भी ताज़ कॉरिडोर और आय से अधिक समपत्ति के नाम पर मुझपर दबाव डालने की कोशिश की थी पर मैं डरने वाली नहीं हु ।

सीबीआई के दबाव के बाद बनी थी यूपी सीएम:

सीबीआई ने जब बीती बार बीजेपी ने दवाब में मेरे खिलाफ काम किया तब मैं उत्तर प्रदेश का चुनाव जीती थी और अब भी यूपी के चुनाव करीब है । 2017 में हम यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगें ।  सीएमओ पर फैसला सीएम नहीं कैबिनेट का सामुहिक था ।

मोदी और मोहन भागवत के आरक्षण पर पीसी:

संघ प्रमुख की सोच है की आरक्षण पर फिर से विचार हो,  अगर ऐसा हुआ तो बसपा देश व्यापी आंदौलन छेड़देगी । भावत के बयान के बाद दलितों में रोष है और मोदी सरकार ने इस बयान को ख़ारिज़ नहीं किया है ।

संघ से पिछड़ा विरोधी:

संघ की सोच ही दलित और अन्य पिछड़ा वर्ग के खिलाफ रही है । अभी तक आरक्षण का पूरा लाभ नहीं मिला । सरकारी नौकरी में हज़ारों पद रिक्त है ।

बीजेपी-कांग्रेस समान:

आरक्षण और दलितों के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस एक जैसे है,  दोनों दलों की जातिवादी सोच की वजह से पदौन्नति में आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है ।

यूपी सरकार पर भी निशाना:

दलिता आरक्षण और पदौन्नती के मामले में सबसे बुरा रिकॉड उत्तर प्रदेश का रहा है । यूपी में कानून व्यवस्था चरमराई, केद्र इसपर चुप है । यूपी में हो रहा दलितों का शोषण । सपा सरकार ने पंचायत चुनाव का पहला चरण काशीराम के पुन्यतिथि के दिन जानबूझकर किया गया है ।

मोदी की नकेल भागवत के पास:

केद्रं की मोदी सरकार की नकेल संघ के पास है तभी घर वापसी और लव ज़िहाद जैसे कार्यक्रम किये जा रहे है ।

रिपोर्ट-ऋषि राज

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment