आरक्षण सूची जारी होने के बाद ग्राम पंचायतों में भी चुनाव का घमासान

उरई। सोमवार को देर रात जिले के सभी नौ विकास खंडों की ग्राम पंचायतों के आरक्षण सूची जिलाधिकारी रामगणेश ने जारी कर दी।
इसके मुताबिक कदौरा ब्लाक में अनुसूचित जाति के लिए हासा, छौंक, जोल्हूपुर, कांशीरामपुर, मरगायां, बरही, आटा, गढ़ा, सुरहती, उकासा व मटरा ग्राम पंचायतें आरक्षित की गई हैं। जबकि पंडौरा, बारा, इटौरा गुरु, हरचंदपुर, बरखेरा और कान्हाखेड़ा ग्राम पंचायतें अनुसूचित जाति महिला के लिए सुरक्षित रखी गई हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सुरक्षित सीटों में इटौरा बाबनी, रैला, बसरेही, जकसिया, जोराखेरा, इकौना, अमीसा, कहटा रामपुर, सुरीला, कुआंखेड़ा, दसहरी व जमरेही शामिल हैं। रायड़दिवार, पथरेटा, तिरही, लमसर, सुनैटा, कुसमरा बाबनी और धमना ग्राम पंचायतें पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित कर दी गई हैं। इनके अलावा गुलौली मस्तकिल, ताहरपुर, चतैला, सौंधी, चमारी, मदरालालपुर, भेंड़ी खुर्द, पिपरायां, मवई ब्राहमण, मरगायां सामान्य महिला के लिए सुरक्षित की गई हैं। दूसरी ओर उकरुआ, उसरगांव, मवई अहीर, उदनपुर, नाका, बबीना, कुरहना आलमगीर, पाली, खुटमिली, इमिलिया बुजुर्ग, परोसा, अकबरपुर, बागी, बड़ागांव, परासन, संधी, कटपुरवा, करमचंदपुर, भदरेखी, निसबापुर, गरैही लुहर गांव, चंदरसी, अकोढ़ी, बरदौली ग्राम पंचायतों को अनारक्षित रखा गया है।
उधर डकोर विकास खंड में मड़ोरा, बड़ागांव, धगुवां खुर्द, धुरट, ऐंधा, बिरगुवां एससी महिलाओं के लिए आरक्षित है। जबकि बजीदा, टिमरों, राहिया, बर्द, बनफरा, कुकरगांव, सोमई, चैरसी, भुआ, जगतपुर बुजुर्ग, इमिलिया, नुनसाई को अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित किया गया है। इसी विकास खंड में बरहा जालौन, रमपुरा, खरका, धरगुवां, करमेर, टीकर, जयपुरा पिछड़ा वर्ग महिला के लिए और पिया निरंजनपुर, करुई बुजुर्ग, अजनारी, धमनी बुजुर्ग, मुहाना, बरसार, मकरेछा, धगुवां कला, बरधौली, सेवढ़ी, ददरी, गोरन, रिरुआ पिछड़ा वर्ग के लिए सुरक्षित की गई हैं। सिकरी व्यास, गुढ़ा, औंता, पुर, रूराअड्डू, एट, इटवा जालौन, गिरथान, मिनौरा उरई, मोहम्मदाबाद, कमठा, बोहदपुरा, अटरिया सामान्य महिला के लिए आरक्षित की गई हैं। उधर काबिलपुरा, सैदनगर, कहटा, हरदोई गूजर, कपासी, जैसारी खुर्द, रगौली, कुरकुरू, विनौरा पुर, ऐर, खरूसा, डकोर, जैसारी कलां, कुठौंदा, कुसमिलिया, मिनौरा कालपी, अकोढ़ी, पचोखरा, मगरायां, चिल्ली, बम्हौरी कला, खेरा कला, गढ़र, चकजगदेवपुर, जलालपुर चिरगुवां और कुइया अनारक्षित घोषित कर दीं गई हैं।
जालौन विकास खंड में अनुसूचित जाति महिला के लिए सुरक्षित सीटें हैं नैनपुरा, अलाइपुरा, कैंथ, एदलपुर, काशीपुरा और भदवां। शहजादपुरा, सदूपुरा, छिरिया सलेमपुर, सारंगपुर, पहाड़पुरा, कुसमरा, मकरंदपुरा, हरदोई राजा, रिनियां, सिहारी पड़इया अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दी गई हैं। खर्रा, रूरामल्लू, धंतौली, मलकपुरा, वीरपुरा, अकोढ़ी ग्राम पंचायतों को पिछड़ा वर्ग महिलाओं के लिए और गायर, पर्वतपुर, हीरापुर, उरगांव, देवरी, नगरी, माड़री, दमा, सिहारी दाउदपुर, लहचूरा पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित कर दी गई हैं। शेखपुर बुजुर्ग, अतरछला, ऊद, मोहनपुर कुदारी, गदेला, जीपुरा, सालाबाद, हथना बुजुर्ग और कुठौंदा बुजुर्ग को सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया है। सींगपुरा, लौना, उदोतपुरा, सिकरी राजा, हरकोती, गढ़गुवां, इटइयां, दहगुवां, प्रतापपुरा, पमा, कुवरपुरा जालौन, सुढ़ार, सहाव, खजुरी, धनौरा कला, छानी खास, औरेखी, भिटारा, जगनेवा, खनुआं, गिधौंसा ग्राम पंचायतें अनारक्षित कर दी गई हैं।
विकास खंड कुठौंद में अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए आरक्षित ग्राम पंचायतें हैं ऊमरी मुस्तकिल, नवादा, तौलकपुर, दौन, पंडितपुर, नैनापुर। इसी तरह अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित की गई पंचायतें हैं पीपरी अठगइयां, धरमपुर बरेला, रामपुरा जालौन, आल, निजामपुर, सिलउआ जागीर, हाजीपुर, सिंगटौली, नाहली, सुरावली जालौन। पिछड़ा वर्ग महिला के लिए बधावली मुस्तकिल, दौनापुर, करइया, खेड़ा मुस्तकिल, कोटा मुस्तकिल, दौलतपुर ग्राम पंचायतें सुरक्षित की गई हैं। सलेमपुर कालपी, शेखपुर अहीर, लहर कनार, छानी अहीर, मिहौना, शहजादेपुर, कैथवां, पारेन मुस्तकिल, हरशंकरपुर, बिजुआपुर दिवारा, तरसौर, गिगौरा ग्राम पंचायतें पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं। महिलाओं के लिए अजीतापुर, चैथ, मड़ोरा, लोहई दिवारा, अब्दुल्लापुर, बिचैली, नीमगांव, हदरुख, रंधीरपुर, गोरा राठौर, कुरेपुरा कनार ग्राम पंचायतें सुरक्षित हुई हैं। अनारक्षित ग्राम पंचायतों में करतलापुर, रोमई मुस्तकिल, टिकरी मुस्तकिल, ऐंको, बावली, जमलापुर जुन्नार, कुठौंद, नकेलपुरा, जहटौली, कुरौली, ईंटों, जखा, भदेख दिवारा, पीपरी गहरवार, मदारीपुर, सिहारी चेलापुर, हरसिंगपुर, कुतलूपुर, सिरसा कलार, बस्तेपुर, नौरेजपुर है

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment