इंगलिशिया लाइन पर लगे बैरियर को हटाने के लिए एस पी सीटी कार्यालय पर बैठक हुआ।

इंगलिशिया लाइन पर लगे बैरियर को हटाने के लिए एस पी सीटी कार्यालय पर बैठक हुआ।
बैठक में ए डी एम सीटी,एस पी सीटी,एस पी यातायात,सी ओ चेतगंज,यातायात निरक्षक एंव एस ओ सिगरा प्रशासन की तरफ से वार्ता के लिए उपस्थित थे।
वार्ता में निश्चित हुआ कि बकरीद के बाद २८.०९.१५ से परीक्षण के तौर पर बैरियर हटाया जायेगा।
परीक्षण सफल रहने पर बैरियर को हमेशा के लिए हटा दिया जायेगा।
प्रशासन के लोग भी बैरियर को हटाने के लिए गम्भीर थे।
कांग्रेस पार्टी की तरफ से शैलेन्द्र सिंह,प्रमोद श्रीवास्तव,डा०जितेन्द्र सेठ,राकेश सिंह,राजकुमार सोनकर एवं इंगलिशिया लाइन व्यपार मंडल अध्यक्ष एस एम बहल व ठाकुर प्रसाद निगम उपस्थित थे।

By ~ Sheru Khan

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment