पीजी कॉलेज के छात्र गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में शनिवार की सुबह चली गोलियां।

वाराणसी.हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के छात्र गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में शनिवार की सुबह चली गोलियां। फोड़े गए बम। दो छात्र घायल। घायल छात्रों का कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में कराया गया मेडिकल मुआयना। घायल छात्रों की ओर से कोतवाली में दी गई तहरीर। पुलिस मौके पर। क्षेत्र में मची भगदड़।

बताया जाता है कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर एक ही दल के दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है काफी दिनों से। शुक्रवार को भी इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। आज सुबह करीब 11.30-12.00 बजे के बीच दोनों गुट फिर आमने सामने हो गए। एक गुट का कहना है कि वे लोग छात्र संघ चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे कि दूसरा गुट गिरोह बना कर पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। देखते ही देखते मारापीटी पर उतारू हो गए। इस पर हम लोग जान बचाने के लिए मैदागिन स्थित जलनिगम के कार्यालय में पहुंचे तो वे वहां भी आ गए और फायरिंग की तथा बम फेंके। बम के छर्रों से गुड्डू (25),गौरव (24) और शिवम चतुर्वेदी (25) घायल हो गए। शिवम को ज्यादा चोट लगी है। बम के छर्रे से चार छात्र घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। सूचना पर पहुंची कई थाने की फोर्स ने छात्रों को खदेड़ा जिसके बाद मामला शांत हुआ। कालेज को बंद करा दिया गया है। घायल छात्रों के आक्रोशित साथियों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया है।

बताया जा रहा है कि अक्टूबर में छात्रसंघ चुनाव है। चुनाव को लेकर छात्रनेता प्रचार कर रहे थे लेकिन इसी दौरान कुछ छात्रों में कहासुनी हो गयी औऱ उसके बाद पथराव शुरु हो गया। देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। बम के हमले में छात्र नेता रिंकू समेत तीन छात्र घायल हो गये। एसपी सीटी भी मौके पर पहुंच गये है। छात्र हमलावरों की गिरफतारी की मांग कर रहे हैं। हालाकि एसपी सीटी सुधाकर यादव के मुताबिक चार छात्र गिरफ्तार किये गये है लेकिन छात्र अन्य हमलावरों की भी गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।

बताया जा रहा है कि इस हमले की जड़ में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष का हाथ है उसी के सह पर ये सारा बवाल हुआ है। बताया जा रहा है कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षका गनर भी इसमें शामिल था।

By - Sheru Khan

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment