उत्तर प्रदेश पर सुबह 8 बजे तक की बड़ी खबरें
------------------------------------------------------------
मैनपुरी - कैबिनेट मंत्री शिवपाल का मैनपुरी दौरा आज, नवसृजित तहसील घिरोर का करेंगे उद्घाटन
अलीगढ़ - एएमयू कैम्पस में छात्र को गोली मारने का मामला, मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान छात्र की मौत, आरोपियों की अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी, विवि प्रशासन ने कल की सभी कक्षाएं निरस्त की
आगरा - शिक्षक ने छात्रा से रेप कर बनाया, डिग्री कॉलेज के शिक्षक पर रेप का आरोप, लोकलाज के भय से पीड़ित परिवार ने छोड़ा आगरा, छात्रा का अश्लील वीडियो वाट्सअप पर वायरल, अछनेरा पुलिस मामले को दबाने में जुटी
लखनऊ - मंत्री राम गोविंद चौधरी ने पीएम का जताया आभार, शिक्षामित्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेने पर आभार, वाराणसी में पीएम मोदी ने दिया था बयान, शिक्षामित्रों के मामले पर गंभीरता से विचार करेंगे
लखनऊ - मिड-डे मील को लेकर 7 NGO पर छापेमारी, शाश्वत, फेयरडील, नैमिष, उन्मेष पर छापा, अवध, मौलाना आजाद, निर्मल सेवा पर भी छापा, एफएसडीए ने छापेमारी कर 18 नमूने भरे, मिड-डे मील की मिल रहे शिकायतों पर कार्रवाई
सुल्तानपुर - होटल मालिक को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में मालिक लखनऊ रेफर, देहात कोतवाली के जोगीवीर की घटना
आगरा - फेसबुक पर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला, पुलिस ने आरोपी पर रासूका की कार्रवाई की, शमसाबाद थाना क्षेत्र का मामला
गोरखपुर - युवती के साथ युवक ने की दुष्कर्म कोशिश, परिजनों ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया, झगहां थाना क्षेत्र के खिरिहां गांव का मामला
आगरा - होमगार्ड की शिकायत पर कम्पनी कमांडर गिरफ्तार, कमांडर समेत 5 लोगों पर 13.5 लाख के गबन का आरोप, कमांडर के कोर्ट में हाजिर न होने पर एनबीडब्ल्यू, लोहा मंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार,कोर्ट से मिली जमानत, 2011 सीजेएम कोर्ट में होमगार्ड ने दिया था प्रार्थना पत्र
महराजगंज - गृह कलह में पति ने पत्नी को मारा चाकू, गंभीर घायल महिला अस्पताल में भर्ती, निचलौल थाना क्षेत्र के लालपुर की घटना
By - Krishna Pandit
0 comments:
Post a Comment