शाम 8 बजे तक की बड़ी खबरें
कृष्णाा पंडित के साथ
लखनऊ- पीएम मोदी का सहारनपुर का आगमन कल, सहारनपुर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम, 7 एसपी,5 एडिशनल एसपी व 5 कंपनी पीएसी तैनात
रायबरेली- 'हवाबाज'और 'हवालेबाज' पर बयानबाजी जारी, पीएम मोदी पर सोनिया गांधी का पलटवार, बीजेपी शासित राज्यों में क्या हो रहा है, सुषमा और वसुंधरा के मामले में क्या हुआ, पीएम मोदी मौन धारण क्यों किए हुए हैं-सोनिया, पीएम के हवालाबाज बयान पर सोनिया का पलटवार
लखनऊ- प्रदेश में 85 डिप्टी कलेक्टर जल्द होंगे डिमोट, 85 एसडीएम डिमोट होकर हो जाएंगे तहसीलदार, बहुत जल्द राजस्व परिषद जारी करेगा लिस्ट
लखनऊ- सिनेमा जगत को लुभाने का यूपी सरकार का प्रयास, अखिलेश सरकार में 22 फिल्में टैक्स फ्री की गईं, 2013-14 में 6,2014-15 में 8 फिल्में हुईं टैक्स फ्री, 2015-16 में 8 फिल्मों को किया गया टैक्स फ्री
नोएडा- यादव सिंह पर सीबीआई ने कसा शिकंजा, अबतक यादव सिंह से 6 बार पूछताछ हुई,2 बिल्डरों,पत्नी-बच्चों से पूछताछ, जल्द अफसरों से भी पूछताछ करेगी सीबीआई, यादव सिंह मामले की सीबीआई जांच में तेजी
लखनऊ- अनुसूचित जाति में बीपीएल के नियम बदले गए, गरीबी रेखा से नीचे का नया निर्धारण जारी, ग्रामीण क्षेत्र में सालाना 46 हजार से कम की आय, शहरी क्षेत्र में यही सीमा 56 हजार सालाना की, भारत सरकार के निर्देश के बाद नया सर्कुलर जारी
लखनऊ- यूपी में 2 मुख्य खाद्य सुरक्षा अफसरों का तबादला, वीके राठी मथुरा में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सुनील कुमार मुरादाबाद में मुख्य खाद्य सुरक्षा अफसर
लखनऊ-जेल विभाग में दो अधीक्षकों को नई तैनाती, अरुण सक्सेना बिजनौर जेल के नए अधीक्षक, अवधेश मिश्रा झांसी के नए कारागार अधीक्षक
लखनऊ- इमामबाड़े में रह रहे कामगारों को मिलेंगे फ्लैट्स, कब्जेदारों को बेदखल करने के बजाय बसाया जाएगा, सैकड़ों सालों से रह रहे कामगारों को मिलेंगे फ्लैट्स, 65 परिवारों को बसाने के लिए पारा में बना अपार्टमेंट, जिला प्रशासन ने 65 परिवारों की लिस्ट तैयार की
मेरठ- आबकारी अधिकारी प्रदीप दुबे का अजीब बयान, जिला आबकारी अधिकारी का नया फार्मूला, 'शराब से नहीं मिथाइल एल्कोहल से हो रहीं मौतें-दुबे
लखनऊ- रणधीर सिंह न्याय विभाग में विशेष सचिव बने, रणधीर सिंह फिलहाल सुप्रीम कोर्ट का काम देखेंगे, सरोज यादव के प्रमोशन के बाद रिक्त हुआ था पद
लखनऊ- लेखपाल भर्ती मामले की सुनवाई कल तक टली, टाटा कंसलटेंसी से परीक्षा कराने के खिलाफ याचिका, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में कल होगी सुनवाई, 13 सितंबर को परीक्षा,35 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल
लखनऊ- पशुपालन में मुख्य़ सचिव के शासनादेश की धज्जी उड़ी, अपर निदेशक स्तर के अफसर को निदेशक बनाया, अतिरिक्त प्रभार देने पर मुख्य सचिव ने रोक लगा रखी है, पशुपालन में निदेशक स्तर पर दो पद सृजित किए गए, अपर निदेशक राजेश बाबू को निदेशक बना दिया, पशुधन मंत्री और प्रमुख सचिव की भूमिका पर सवाल
कौशाम्बी- सपा विधायक की गाड़ी से बाइक में टक्कर,बाइक सवार दो लोग घायल,अस्पताल में भर्ती, कोखराज के मूरतगंज के पास हादसा
अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का प्रयास रंग लाया, मलेशिया में फंसा युवक वापस अमेठी लौटा, वीजा में दिक्कत के चलते मलेशिया में फंसा था, अमेठी दौरे पर स्मृति ने दिया था वापसी का आश्वासन, अलियापुर के मटियारी कला गांव का निवासी है युवक, स्मृति ने मामले में ट्वीट कर सुषमा का जताया आभार
लखनऊ- छात्रवृत्ति घोटाला करने वाले संस्थान बेनकाब, हाथरस का चौधरी बाबूलाल इंस्टीट्यूट ब्लैक लिस्टेड, मुरादाबाद के आईएफटीएम विवि को नोटिस, हापुड़ के मोनाड विवि को भी जारी किया नोटिस, अमरोहा में फर्जीवाड़ा करने वाले कालेजों की भरमार, श्री वेंकेटेश्वर विवि,इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट को नोटिस, इलाहाबाद के प्रयाग इंस्टीट्यूट को भी नोटिस जारी, सभी संस्थाओं पर छात्र संख्या में हेराफेरी का आरोप, समाज कल्याण विभाग ने संस्थाओं को दिया नोटिस
लखनऊ- छपरा इंटरसिटी में बम की सूचना से हड़कम्प,गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की ली गई तलाशी, जीआरपी की तलाशी में खबर निकली अफवाह
मुंबई- मुंबई निवेश सम्मेलन में सरकार का बड़ा दावा- यूपी में 50 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव, सरकार-निजी कम्पनियों में 50 हजार करोड़ का करार, मैन्युफैक्चरिंग और ऊर्जा क्षेत्र में कई समझौते, टेलीकॉम और फिल्म से जुड़े निवेश के समझौते, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी 15 हजार करोड़़ का करार,सभी निवेश टर्नअप हुए तो यूपी की तरक्की,सीएम का मुंबई जाना यूपी को फायदा दे गया
हमीरपुर- संपत्ति विवाद को लेकर मारपीट,फायरिंग, विवाद में युवक ने भाभी को मारी गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, कुरारा के पतारा गांव की घटना
गोरखपुर में नहीं थम रहा इंसेफ्लाइट का कहर, 24 घंटे में इलाज के दौरान 6 और मरीजों की मौत, 17 नए मरीज मेडिकल का
By - Krishna Pandit ( E & E NEWS )
0 comments:
Post a Comment