जिला प्रशासन एवँ मूर्ति विसर्जन वालोँ मेँ चल रही जिच अभी सवेरे 7 बजे तक चालू है। सोनारपुरा से गोदौलिया की तरफ कोई भी चार पहिया वाहन नहीँ जाने दिया जा रहा है। इस कारण डाक विभाग की लाल गाडी, दूध गाड़ी तथा बच्चोँ के स्कूल के वाहनों को रोके जाने से बच्चों और उनके अभिवावकों को बहुत परेशानी हो रही है ।
दोनोँ पक्ष अपने अपने पर अड़े हुए हैँ ।
हाईकोर्ट का डंडा जिला प्रशासन के गले का फॉस बना हुआ है। इसको दुर्गा पूजा को आने वाली फिल्म का ट्रेलर समझा जा रहा है। अगर कोई सर्वमान्य हल नहीँ निकला तो शहर के अमन चैन पर दुर्गा पूजा पर असर पडना निश्चित है ।कर्फ्यू लगने की भी नोबत आ सकती है।रिपोर्टर सरफराज अहमद
By - Sheru Khan
0 comments:
Post a Comment