शाम 6 बजे तक की बड़ी खबरें

लखनऊ-केरल की ट्रेनिंग में नहीं जाएंगे यूपी के 22 IAS,राज्य सरकार ने 22 अफसरों को नहीं किया कार्यमुक्त,2 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक होनी है केरल में ट्रेनिंग,विपिन कुमार द्विवेदी,चंद्रकांत,मणि प्रसाद मिश्रा,प्रमांशु, सूर्य प्रकाश मिश्र,मनोज मिश्र,शंभूनाथ,राकेश कुमार,आनंद कुमार,जगत राज त्रिपाठी,राम विशाल,हरेन्द्र वीर सिंह,शिव श्याम मिश्रा,सत्येंद्र सिंह,वीरेश्वर सिंह,पुष्पा सिंह,कनक त्रिपाठी,श्याम नारायण,दिनेश कुमार,सुरेन्द्र विक्रम सिंह,एसएमए रिजवी,रवीन्द्र मधुकर भी नहीं जाएंगे केरल

कानपुर-राष्ट्रीय बाजार में चीनी खरीद के लिए उसके मानक तय,कमेटी ऑफ एक्सपर्ट फॉर शुगर स्टैंडर्ड की बैठक में लगी मुहर,चीनी के लघु और मध्यम दाने की रिफ्लेक्टेंस वेल्यू बढ़ाई गई,एक अक्टूबर से लागू देश भर में लागू किए जाएंगे नए मानक,देश में प्रतिवर्ष 280 लाख टन चीनी का उत्पादन होता है

कानपुर-धरातल पर ढेर हो चुका केस्को आंकड़ों की बाजीगरी में भी फेल,जून-जुलाई में जेई को लाइन लास कम करने की जिम्मेदारी मिली,कुछ जेई ऐसे जिनके इलाके की लाइन लास घटने की जगह बढ़ी,सार्वजनिक होने के बाद भी केस्को नही ले रहा कोई कठोर एक्शन,केस्को एमडी ने लाइन लास ज्यादा होने पर जिम्मेदारी तय की थी

बरेली-अश्लील फोन कॉल्स से परेशान होकर युवती ने नौकरी छोड़ी,रीयल एस्टेट कंपनी में एकाउंटेंट के पद पर तैनात है युवती,महीने भर से 24 घंटे आ रहे अश्लील फोन कॉल्स से है परेशान,पीड़िता ने एसएसपी धर्मवीर यादव से की मामले की शिकायत,सिविल लाइंस स्थित रीयल एस्टेट कंपनी में एकाउंटेंट है युवती

कानपुर-नौबस्ता चौराहे से हमीरपुर रोड पर नाले का हो रहा निर्माण,ठेकेदार के माध्यम से नेशनल हाईवे पर हो रहा नाला निर्माण,5 फीट चौड़ा और 18 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा नाला,नौबस्ता चौकी के पास नाले को एक फिट की नाली में जोड़ा,लोगों ने घटिया निर्माण के खिलाफ सड़को पर किया प्रदर्शन

बलरामपुर-बाइक की टक्कर से बच्ची की मौत,बाइक सवार युवक मौके से फरार,पचपेड़वा के भाथर चौराहे की घटना

बलरामपुर-बिजली विभाग के दो जेई निलंबित,कार्यों में लापरवाही का आरोप,मुख्य अभियंता ने की कार्रवाई

मेरठ-पंचायत चुनाव में बाहुबलियों की दस्तक,भूपेंद्र बाफर ने बीडीसी के लिए नामांकन,प्रमोद भदौड़ा की पत्नी कविता ने किया नामांकन,माफिया योगेश भदौड़ा भी कर सकता है नामांकन,अलग-अलग ब्लॉकों में बाहुबलियों ने भरा पर्चा

हापुड़-जिले में डेंगू के 16 नए मरीज मिले,दो मरीजों की हालत गंभीर,दिल्ली रेफर,निजी अस्पतालों में चल रहा इलाज

गाजियाबाद-प्राइवेट कंपंनी के कैशियर से 70 हजार की लूट,बाइक सवार बदमाश लूट के बाद फरार,कविनगर क्षेत्र के विवेकानंद नगर की घटना

प्रतापगढ़-बीडीसी प्रत्याशी का नामांकन पत्र फाड़े जाने पर हंगामा,गौरा ब्लाक में नामांकन के दौरान दबंगों ने फाड़ा पर्चा,कैबिनेट मंत्री शिवाकांत के बेटे के गुर्गों ने फाड़ा पर्चा,पीड़ित ने चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र,रानीगंज क्षेत्र के डिंगवत का है पीड़ित प्रत्याशी

बलिया-दुकान में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कम्प,दमकल की 3 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं,सदर कोतवाली के चौक स्टेशन रोड की घटना

ग्रेटर नोएडा-जार्चा में हुए बवाल का मामला,12 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज,6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस की लापरवाही से हुआ बवाल,रात में हुई थी हत्या,अब दर्ज हुआ केस

संभल-प्रथमा बैंक असालतपुर जरई में दिनदहाड़े लूट,1 लाख से ज्यादा कैश दर्जनभर बदमाशों ने लूटा,विरोध करने पर सुरक्षा गार्ड को किया घायल,कैश काउंटर से नकदी लूटकर बदमाश फरार,चंदौसी इलाके के असालतपुर जरई की घटना

ग्रेटर नोएडा-ग्रेटर नोएडा के जार्चा में दंगा,आते ही फेल हो गए एसएसपी किरन एस,12 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज,6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस की लापरवाही से हुआ बवाल,रात में हुई थी हत्या,अब दर्ज हुआ केस

आगरा-डामर चुराने वाले 6 गिरफ्तार,दो चोर फरार,5 टैंकर और 13 ड्रम डामर हुआ बरामद,डामर चोरों में सिपाही का पुत्र भी शामिल,सिकंद्रा क्षेत्र के अरसौनी से हुई गिरफ्तारी

कानपुर-प्रदेश में कई बीएड कॉलेज बंदी की कगार पर है,प्रदेश के बीएड कालेजों में 1.10 लाख सीटें खाली,कॉलेज प्रबंधकों ने NCIT क्षेत्रीय निदेशक से मुलाकात की,1600 कालेजों की 1.70 लाख सीटो पर प्रवेश का लक्ष्य,2015-16 में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला

महाराजगंज-दो मनचलों ने टीचर से छेड़खानी के बाद मांग में भरा सिंदूर,विरोध करने पर मनचलों ने टीचर के साथ की मारपीट,पीड़ित शिक्षिका के घरवालों ने थाना में तहरीर दी,घुघली थाना क्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग गांव के पास की घटना

कानपुर-फील्ड गन फैक्ट्री के कर्मचारियो का धरना प्रदर्शन,रिवाल्वर सेक्शन,स्मॉल आर्मस फैक्ट्री के स्थानांतरण का विरोध, एफजीएफ मेन गेट पर श्रमिक संघ पदाधि

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment