शाम 4 बजे तक की बड़ी खबरें

With Krishna Pandit
 9889187040

मऊ- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान,नेताजी के दिखाए रास्ते पर हम चल रहे, समाजवादियों के दिखाए रास्ते पर चलना है,पूर्वांचल को दिल्ली से जोड़ने की सड़क बन रही, हम हर वर्ग के लिए काम कर रहे,लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय पार्टी ने झूठे वादे किए,24 घंटे बिजली देने का झूठा वादा किया, आजादी के बाद सबसे ज्यादा सब स्टेशन बनवाए,बिजली के लिए सपा सरकार ने काम किया-सीएम अखिलेश, पिछली सरकार ने बिजली पर कोई काम नहीं किया,हमारी सरकार बिजली पर काम कर रही,हर क्षेत्र में सपा सरकार काम कर रही,स्वास्थ्य सेवाओं के लिए काम कर रहें, हम लगातार हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं, बीमारी के लिए इलाज की व्यवस्था की,2016 के बाद बिजली की समस्या दूर होगी,हमारे सामने बड़ी चुनौतियां हैं, 1 लाख से ज्यादा नौजवानों को नौकरी दे चुके,भर्तियों में परीक्षा न कराने पर बोले मुख्यमंत्री,हम परीक्षा खत्म कर रहे,विपक्षी सवाल उठा रहे, यूपी की ग्रोथ समाजवादी सरकार ने बढ़ाई,हम महिलाओं को पेंशन दे रहे-समाजवादी पेंशन से लोगों को लाभ मिला,पुलिस व्यवस्था को और हाईटेक किया,कानून व्यवस्था बेहतर बनाने पर काम हो रहा

लखनऊ-बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने केंद्र पर साधा निशाना,बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर,बीजेपी और अन्य पार्टियों की नीयत में खोट,देश और जनहित के मामले में नीयत, नीति में खोट,बीजेपी और अन्य पार्टियां एक थैली के चट्टे-बट्टे, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने साधा निशाना-ललितमोदीगेट और व्यापम खूनी महाघोटाले,भ्रष्टाचारियों पर पीएम मोदी ने नहीं की कार्रवाई,'PM ने कालाधन, भ्रष्टाचार पर बात करने का अधिकार खोया',बीजेपी ने जनता का भरोसा तोड़ा है,काम नहीं बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सरकार बनी,देश की जनता का बीजेपी सरकार से भला नहीं होगा,केंद्र में पूंजीपतियों और धन्नासेठों की सरकार है, औरंगजेब रोड का नाम बदलना गलत व अनुचित,'कलाम और औरंगजेब का अपने-अपने वक्त में खास महत्व',बीजेपी ने नाम बदलकर संकीर्ण मानसिकता दर्शायी-मायावती

मऊ-मुलायम सिंह यादव का बयान,65 फीसदी किसान खुद खेती कर रहे हैं,किसानों का करोड़ों रुपए कर्जा माफ किया,सपा किसानों के हितों का ध्यान रखती है,किसानों की जमीन नीलाम नहीं होगी

लखनऊ-यूपी में किसानों के लिए डीबीटी सिस्टम लागू किया गया,प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन ने जारी किया आदेश,डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर से पैसा सीधे खाते में जाएगा,एक बार अनुदान मिलने पर 3 साल अनुदान नहीं मिलेगा,प्रदेश में 5 प्रतिशत किसान ही अब तक पंजीकृत हुए है

लखनऊ-सीएम अखिलेश ने कल बुलाई कैबिनेट मीटिंग,कल सुबह 10 बजे एनेक्सी में होगी कैबिनेट मीटिंग,कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

इलाहाबाद- करछना में किसानों ने की पंचायत, अधिग्रहीत भूमि वापस करने की मांग, जमीन का मुआवजा न मिलने से परेशान ,पावर प्लांट के लिए हुआ भूमि अधिग्रहण

बाराबंकी - देवा थाने के लॉकअप में युवक की मौत पर बवाल, आक्रोशित लोगों ने माती पुलिस चौकी में लगाई आग, 3 सिपाहियों को जमकर पीटा,जिला अस्पताल में भर्ती, उपद्रवियों पर थाने से शस्त्र लूटने का भी आरोप, डीएम और एसपी भारी फोर्स के साथ मौके पर, लॉकअप में संदिग्ध परिस्थितियों में कल हुई थी मौत

लखनऊ-विधानसभा घेरने जा रहे शिक्षक गिरफ्तार,शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के शिक्षक गिरफ्तार,शिक्षकों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेजा गया

लखनऊ-मुकीम काला गैंग के दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार,यूपी एसटीएफ ने मेरठ से 2 लुटेरों को किया अरेस्ट,बदमाश जीशान,अमित त्यागी को किया गिरफ्तार,सहारनपुर डकैती का मास्टरमाइंड जीशान गिरफ्तार,सहारनपुर में तनिष्क शो रूम में की थी डकैती,गाजियाबाद के व्यापारी से आज होनी थी 1 करोड़ की लूट,मेरठ,सहारनपुर में जीशान पर डकैती-लूट के 19 मुकदमे

इलाहाबाद-रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर रिक्शा चालकों का प्रदर्शन,आरटीओ से रजिस्ट्रेशन कराने के विरोध में प्रदर्शन,नगर निगम से करा चुके है रजिस्ट्रेशन,सिविल लाइन के सुभाष चौराहे पर किया प्रदर्शन

बस्ती-कसौंधन समाज की महिलाओं ने तहसीलदार को घेरा,ओबीसी प्रमाण पत्र न बनाने पर तहसीलदार पर फेंकी चूड़ियां,तहसीलदार ने महिलाओं से 10 दिन का वक्त मांगा

इलाहाबाद-नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के ऑडिट को याचिका,सीएजी से ऑडिट कराने के लिए हाईकोर्ट में याचिका,अथॉरिटी का ऑडिट सीएजी से नहीं होता-कॉमन काज संस्था
,राज्य सरकार, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास से मांगा जवाब,नोएडा अथॉरिटी और सीएजी से भी 3 हफ्ते में मांगा जवाब

गोरखपुर - जनपद में इंसेफ्लाइटिस का कहर जारी, 48 घंटों में इंसेफ्लाइटिस से 6 बच्चों की मौत
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 91 मरीज भर्ती

चित्रकूट - 7.14 लाख का चेक डैम कागज पर बनकर तैयार, मनरेगा के तहत बनाया जाना था चेकडैम
सचिव,बीडीओ और ग्राम प्रधान पर गबन का आरोप, फर्जी बिल बनाकर गबन करने का लगाया
आरोप, जांच का बहाना बनाकर अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला, मानिकपुर क्षेत्र के टिकरिया जमुनिहाई का मामला

अलीगढ़ - दो पक्षों में जमकर मारपीट,पथराव, 6 लोग गंभीर घायल,पीएचसी में भर्ती, नाबालिग किशोरी को भगा ले जाने पर बवाल, पिसावां क्षेत्र के सादीपुर गांव की घटना।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment