दोपहर 2 बजे तक की बड़ी खबरें

लखनऊ-यूपी सीएम अखिलेश यादव को बड़ी कामयाबी,यूपी को 'मोस्ट कॉम्पटेटिव' स्टेट का अवार्ड मिला,हार्वर्ड इंस्टीट्यूट और मिंट न्यूज़ पेपर का कार्यक्रम,दिल्ली में आज मुख्यमंत्री अवार्ड ग्रहण करेंगे,कार्यक्रम में वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद होंगे,लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन शिरकत करेंगी

आगरा-प्राथमिक विद्यालय में दूध पीने से 100 बच्चे बीमार,स्वास्थ्य विभाग की 2 टीम मौके पर पहुंची,बच्चों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 6 एम्बुलेंस लगी,खेरागढ़ थाना क्षेत्र के ऊंटगिरी का मामला

सहारनपुर-बदमाशों ने किसान की गोली मारकर की हत्या,घर के बाहर पड़ा मिला किसान का शव,तीतरो थाना क्षेत्र के महंगी गांव में हुई वारदात

अलीगढ़-राखी ज्वैलर्स,दिनेश ज्वैलर्स पर आयकर का छापा,आवास-दुकान पर पहुंची आयकर विभाग की टीम,इनकम टैक्स कर्मियों की व्यापारियों ने की पिटाई,व्यापारियों ने इनकम टैक्स कर्मचारियों के कपड़े भी फाड़े,कर्मचारियों ने मोबाइल,पैसा छीनने का लगाया आरोप

इलाहाबाद-बदमाशों ने वकील के घर पर बम से किया हमला,नौकर की हालत गंभीर,एसआरएन अस्पताल में भर्ती,कीटगंज थाना क्षेत्र के बैराना इलाके की घटना

इलाहाबाद-उच्च शिक्षा सेवा आयोग के सचिव की मार्कशीट में हेरफेर,संजय कुमार सिंह की एमए की मार्कशीट में हेराफेरी,कानपुर यूनिवर्सिटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को दी जानकारी,नियुक्ति के रिकार्ड नहीं दे सकी राज्य सरकार,कल हाईकोर्ट में नियुक्ति के रिकार्ड पेश करने के आदेश,नियुक्ति को चैलेंज करने की याचिका हुई थी दाखिल

लखनऊ-थारू जनजाति की महिलाओं का जागरुकता कार्यक्रम,लखीमपुर,बहराइच में शैक्षिक जागरुकता अभियान,महिलाओं को स्वावलंबन बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा,सीएम आवास पर थारू जनजाति के लिए विशेष कार्यक्रम,झांसी के ओरछा में 3 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा,सीएम अखिलेश यादव जागरुकता बस को करेंगे रवाना,शिवपाल यादव,अरविंद सिंह गोप,डिम्पल यादव मौजूद

नोएडा-100 किलो चांदी लूट का मामला,8 लुटेरे गिरफ्तार,56 किलो चांदी बरामद,1 कार,2 तमंचे,सोने का सामान भी बरामद,21 सितंबर को सर्राफा व्यापारी से हुई थी लूट,क्राइम ब्रांच ने 8 लुटेरों को किया अरेस्ट

प्रतापगढ़-2 सगी बहनों के साथ गैंगरेप की वारदात,पीड़ित बहनों का पुलिस ने कराया मेडिकल,1 नामजद,3 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज,मानिकपुर के जमालपुर गांव की घटना

लखनऊ-हाईकोर्ट ने यूपी के महाधिवक्ता को जारी किया नोटिस-राज्य सरकार ने संवैधानिक संकट पैदा किया,पंचायत चुनाव 5 साल में न कराकर संकट पैदा किया.....केंद्र सरकार को भी हाईकोर्ट लखनऊ बेंच का नोटिस-यूपी में राष्ट्रपति शासन की क्यों न सिफारिश की जाये,मामले की अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को हाईकोर्ट में

कानपुर-जेवरात-नकदी लेकर नवविवाहिता प्रेमी संग फरार,पति ने दर्ज कराया पत्नी-प्रेमी के खिलाफ मुकदमा,कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मिर्ज़ापुर गांव की घटना

लखनऊ-राज्य चुनाव आयोग में ऑब्जर्वर्स की मीटिंग,चुनाव में तैनात किये गये ऑब्जर्वर्स तलब हुए,राज्य चुनाव आयोग आज ऑब्जर्वर्स को ब्रीफ्रिंग देगा,राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल मौजूद रहेंगे

बाराबंकी-बिजली कनेक्शन देने के नाम पर लाखों की ठगी,बिजली विभाग ने सैकड़ों ग्रामीणों से लाखों रुपए ठगे,गांव में नहीं लगे पोल और तार,घरों में दिखा दिए मीटर,रामनगर थाना क्षेत्र के लखईपुरवा का मामला

बाराबंकी-छप्पर से जीप टकराने के विवाद में दो पक्षों में संघर्ष,मारपीट और पथराव में 8 लोग गंभीर रूप से घायल,लोनी-कटरा का मामला,फोर्स और पीएसी तैनात

शाहजहांपुर-संदिग्ध हालातो में कैदी की जेल में मौत,लोगो ने जिला अस्पताल के सामने लगाया जाम,जेलर पर कैदी की हत्या का लगाया आरोप,कांट में अवैध शराब के मामले में भेजा था जेल

लखनऊ-अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी को मारा चाकू,गंभीर घायल पत्नी अस्पताल में भर्ती,आरोपी फरार,गोमतीनगर थाना क्षेत्र की घटना

लखीमपुर-गुब्बारे बेचने वाले का शव पेड़ से लटका मिला,3 दिन से लापता था रकेटी निवासी मिथुन,निघासन थाना क्षेत्र के महुआ गांव की घटना

दिल्ली-पीएम मोदी आज राज्यों के मुख्य सचिवों से करेंगे बात,वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्य सचिवों से करेंगे वार्ता,पीएम यूपी के मुख्य सचिव आलोक रंजन से करेंगे बात,पीएम मोदी की वार्ता का मुख्य विषय सोलर एनर्जी,सोलर एनर्जी पर चल रही योजना का फीडबैक लेंगे पीएम
Krishna Pandit: ग्राम प्रधानी का चुनाव टालने पर हाईकोर्ट सख्त कहा, यूपी में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश क्यों न की जाए

इलाहबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को प्रदेश में पंचायत चुनावों में लेकर हो रही देरी पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बहुत ही तल्ख़ टिप्पणी की है.
एक याचिका की सुनवाई करते हुए इलाहबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंचने कहा कि पंचायत चुनाव पांच साल के अंदर न करवाने की वजह से संवैधानिक संकट पैदा हो गया है. जिसके बाद कोर्ट ने राज्य सरकार के महाधिवक्ता को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है.
कोर्ट ने केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी करते हुए कहा है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश क्यों न कि जाए.
दरअसल मामला प्रदेश में ग्राम पंचायत के प्रधान पद के चुनाव को टालने का है. एक जनहित याचिका में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत चुनाव कराये जाने और प्रधान और सदस्य पद के चुनाव स्थगित करने के राज्य सरकार के फैसले को चुनौती दी गई थी.
गौरतलब हैं कि याचिका में 5 सितम्बर को पंचायतीराज के द्वारा जारी शासनादेश को चुनौती दी गई है. याचिका के अनुसार उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने ग्राम प्रधानों और ग्राम सभा सदस्यों के आरक्षण को अगला आदेश आने तक स्थगित कर दिया गया है. जिला पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की सूची जारी कर दी गई है, बीडीसी चुनाव भी अपने तय समय पर ही होंगे.।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment