सूखा राहत में तहसील में तकरीबन 18 लाख का घोटाला

सूखा राहत में तहसील में तकरीबन 18 लाख का घोटाला

* तीन लोगों की संलिप्तता आ रही है सामने, दो हिरासत में
* गोपनीय ढंग जारी है जांच
* निवर्तमान तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर से निकाले गये लाखों रूपये
* प्रशासनिक अमला जुटा जांच में
* प्राथमिक जॉच में 156 चेकों से भुगतान का मामला आयां पकड़ में

कोंच। एक ओर किसान दैवीय आपदाओं से से पीड़ीत होकर सरकार से आर्थिक सहायता की आस लगाये तहसील एवं प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रहे है और वहीं दूसरी ओर माफियाओं ने तहसील में सेंध लगाकर नौ सौ चेके पार कर तकरीबन अट्ठारह लाख रुपये से अधिक का घोटाला कर दिया। लेकिन तहसील प्रशासन है कि उसे इतने बड़े घोटाले की जानकारी ही नही हुई। मामला तब उजागर हुआ जब पूर्व तहसीलदार दुर्गेश यादव के स्थानान्तरण के बाद उनके हस्ताक्षर से चेक निर्गत हुई और बैंक से उसका भुगतान कर दिया गया। मामले की जानकारी होने पर तहसील प्रशासन ने आनन फानन में रजिस्ट्रार कानूनगों के माध्यम से मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है साथ ही तहसील प्रशासन पूरे मामले की गहराई से छानबीन करने में जुट गया है।

By - Paras Mani ( E & E NEWS )

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment