रात 10 बजे की बडी खबर

रात 10 बजे की बडी खबर !!

बच्चा चोरी करते बाबा धरा गया |

उरई। शहर में बच्चों के चोरी होने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। जिसके क्रम में आज मोहल्ला तुफैल पुरवा में एक बच्चें को चोरी करने का प्रयास किया गया। लेकिन गनीमत तो यह रही कि तत्कला सक्रियता के चलते लोगों ने बच्चे को चुराने वाले बाबा को तलाश कर लिया और मासूम को सकुशल बरामद कर बाबा की पिटाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
लंबे समय के बाद अब फिर से बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा है। जिसके क्रम में आज मोहल्ला तुफैलपुरवा में घर के बाहर खेल रहा राज (7वर्ष) पुत्र विशंभर को एक बाबा ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले लिया और उसे कहीं ले जाने की फिराक से उसे ले आया। गनीमत तो यह थी जब घरवालों ने देखा कि राज नदारद है तो उसकी तलाश शुरू की गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका सुराग नहीं लगा तो पूंछतांछ के दौरान वहां मौजूद एक बच्चे ने बताया कि कोई बाबा राज को ले गया है। जिस पर घरवालों के होश उड़ गये। मासूम की तलाश में परिजनों सहित कई मोहल्लावासी भी जुट गये। बाद में गांधी इंटर काॅलेज के मैदान में उक्त बाबा को राज के साथ बरामद कर लिया गया। जहां लोगों ने पहले तो चोर बाबा की जमकर खातिरदारी की और बाद में पुलिस को सूचना देकर उसे उनके हवाले कर दिया। पुलिस अब बाबा से पूंछतांछ करने में जुटी हुई है।

By - Ramakant Soni

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment