दोपहर 1 बजे तक की बड़ी खबरे कृष्णा पंडित के साथ
लखनऊ-सीएम आवास पर चेक वितरण कार्यक्रम,मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिवंगत अधिवक्ताओं के 17 परिवारों को 5-5 लाख के चेक दिए
यूपी-पश्चिमी यूपी में अनजाने बुखार का बड़ा कहर,अकेले हापुड़ में अबतक 40 से ज्यादा मौतें,पश्चिमी उत्तर प्रदेश में डेंगू फैलने की आशंका,मेरठ में भी बुखार से अबतक हुई कई मौतें,कानपुर देहात में भी सैकड़ों लोग बुखार की चपेट में,कानपुर,रामपुर और एटा में भी फैला बुखार,इलाज के अभाव के चलते अबतक सैकड़ों मौत,सोया हुआ है यूपी का स्वास्थ्य विभाग,बुखार से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी नहीं
लखनऊ-पश्चिमी यूपी में फैले विचित्र बुखार पर डीजी हेल्थ का बयान-कानपुर नगर में 800 लोगों की हुई जांच, 44 डेंगू की पुष्टि,कानपुर नगर में डेंगू से मौत की पुष्टि,मथुरा में फैले बुखार के मामले में मलेरिया की हुई पुष्टि,बुलंदशहर में बुखार का मामला काफी भयावह,बुलंदशहर में डेंगू, मलेरिया छोड़कर तीसरे प्रकार का बुखार,लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर नगर में डेंगू से 1-1 मौतें,निदेशक संचारी रोग को बुलंदशहर में कैम्प करने के निर्देश,बुखार से प्रभावित इलाकों के CMO,AD मंडल को विशेष निर्देश
वाराणसी-केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का बयान-राहुल गैरजिम्मेदार नेता की तरह काम कर रहे,राहुल गांधी को राजनीति की समझ नहीं है,केंद्र सरकार के पास पर्याप्त बिजली तैयार है,राज्य सरकार बिजली मांगेगी तो मिलेगी
सहारनपुर-यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराकर पलटी,चालक समेत 9 यात्री घायल,अस्पताल में भर्ती,फतेहपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फराबाद की घटना
मेरठ-अस्पतालों में अनजाने बुखार के मरीजों की लंबी कतार,डॉक्टर न मिलने से मरीजों का नहीं हो पा रहा इलाज,डेंगू के खौफ से सैंकड़ों मरीजों में दहशत का महौल,मेरठ के प्यारे लाल शर्मा अस्पताल का बुरा हाल
कानपुर-टीचर की पिटाई से छात्र की आंख की रोशनी गई,स्कूल में क्लास के दौरान खेलने पर पीटा था,परिजनों ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा,सीसामऊ के विवेकानंद पब्लिक स्कूल का मामला
ग्रेटर नोएडा-खुर्जा में कार लूट, मालिक का हत्यारा गिरफ्तार,पुलिस ने हत्यारे के पास से लूटी कार की बरामद,हत्यारे की निशानदेही पर नाले से शव बरामद,कल रात में खुर्जा में हुई थी लूट, दादरी पुलिस ने पकड़ा
सीतापुर-100 पेटी से ज्यादा हरियाणा शराब बरामद,7 लोग गिरफ्तार,रैपर और बोतलें बरामद,बोतलों में भरकर ठेकों पर करते थे सप्लाई,बोलेरो,3 बाइकें भी बरामद,मुस्कान गेस्ट हाउस में पुलिस ने की छापेमारी
कानपुर देहात-गांव के 200 लोग बुखार की चपेट में,स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची,टीम ने मरीजों के ब्लड सैंपल लिए,सिकंदरा के गोहानी बांगड़ गांव का मामला
बुलंदशहर-कस्तूरबा स्कूल के 32 बच्चें बुखार से पीड़ित,सीएमओ की टीम स्कूल में कर रही है इलाज,खुर्जा के बसहरा में है कस्तूरबा स्कूल
रामपुर-12 बच्चे संदिग्ध बुखार की चपेट में,स्वास्थ्य विभाग टीम ने ब्लड सैंपल लिए,मिलक थाना क्षेत्र का मामला
आगरा-अलास्का इंटरनेशनल के संचालक पर धोखाधड़ी का केस दर्ज,काले मोती बनवाने के नाम पर की थी करोड़ों की धोखाधड़ी,पीड़ित और स्टाफ की तहरीर पर जगदीशपुरा थाने में केस दर्ज,पुलिस ने जगदीशपुरा स्थित कंपनी का ऑफिस सील किया
लखनऊ-शिक्षामित्रों के समायोजन पर फैसला आज,इलाहाबाद हाइकोर्ट में 3 जजों की बेंच करेंगी सुनवाई,सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हो रही थी सुनवाई,1.70 लाख शिक्षामित्रों के समायोजन का है मामला
औरैया-औरैया में सांसद और विधायक को खोज रही जनता,सांसद-विधायक की गुमशुदगी के पोस्टर लोगों ने लगाए,सांसद-विधायक को खोजने पर 11 और 5 रुपए का ईनाम,क्षेत्र में सांसद-विधायक के न आने से जनता में आक्रोश
By - Krishna Pandit
0 comments:
Post a Comment