बजन दिवस के मौके पर 0-5 वर्ष के बच्चों का किया गया बजन

बजन दिवस के मौके पर 0-5 वर्ष के बच्चों का किया गया बजन

जालौन। शासन द्वारा कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने के लिये मनाये जा
रहे बजन दिवस का आज शुभारम्भ हो चुका है। पहले चरण में
जिले के पांच ब्लाकों में बजन दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें
शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का बजन लेकर कुपोषण का शिकार
हुये बच्चों को चिन्हित किया गया। कई जगह बजन के बाद शिशुओं
को पुष्टाहार की भी व्यवस्था
की गयी थी। इस दौरान
डीएम सहित कई अधिकारी केन्द्रों पर
निरीक्षण करते हुये देखे गये।
सोमवार को मनाये जा रहे बजन दिवस में कदौरा, उरई शहर,
नदीगांव, जालौन और माधौगढ़ ब्लाकों में बजन दिवस के
तहत केन्द्रों पर सुबह से ही शून्य से पांच वर्ष
तक के बच्चों का बजन किया जाना था। इसके लिये प्रशासन ने पहले
से ही पूरी तैयारी कर
ली थी। जिला कार्यक्रम
अधिकारी सुनील श्रीवास्तव
के अनुसार इन पांचों ब्लाकों में लगभग एक लाख बच्चों को चिन्हित
किया गया था। जिसमें देर शाम तक चले कार्यक्रम में 80 से 90
प्रतिशत तक बच्चों का बजन किया गया। उन्होंने बताया कि
कार्यक्रम सुचारू रूप से पूर्ण हो सके इसके लिये 40 सेक्टर
मजिस्ट्रेट व 40 सुपरवाईजरों समेत ग्राम प्रधान, प्राथमिक
विद्यालयों के शिक्षकों व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को
भी लगाया गया था। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक
बजन दिवस मनाने का समय तय था। जिसमें लगभग लगभग टोलियांे
ने घर घर जाकर बच्चों को केन्द्र पर लाने की
व्यवस्था की। जिसके बाद बजन कर
सूची तैयार की गयी। इस
दौरान कई जगह बच्चों में कुपोषण की सम्भावनायें
भी प्रकाश में आयी है। कई केन्द्रों पर
बच्चों के लिये पुष्टाहार की भी व्यवस्था
की गयी थी। चूंकि यह
कार्यक्रम शासन द्वारा जारी किया गया था इसके चलते
जिलाधिकारी ने भी शहर में कई केन्द्रों में
जाकर निरीक्षण किया। उनके अलावा मुख्य विकास
अधिकारी, एसडीएम,
वीडीओ व अन्य अधिकारी
भी केन्द्रों पर निरीक्षण करते नजर
आये।
इसी क्रम में कदौरा ब्लाक के करमचन्द्रपुर में स्थित
आंगनवाड़ी केन्द्र में सुबह से बजन दिवस मनाने
की होड़ लगी रही। जिसमें
केन्द्र से पांच टोलियों ने घर घर जाकर शून्य से पांच वर्ष तक के
बच्चों का बजन कराने के लिये उन्हें केन्द्र पर लाने
की व्यवस्था की। इसके अलावा कई
संजीदा अभिभावक भी अपने बच्चों को
लेकर केन्द्रों पर भारी संख्या में मौजूद रहे। केन्द्र
पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्या प्रीति गुप्ता,
आंगनवाड़ी कार्यकत्री कल्पना
देवी, रामदेवी, एनएनएम
अनीता पाल, प्रेरक संगीता
देवी सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ ने बजन दिवस
को सफल बनाने के लिये पूरा योगदान दिया।

By - Ramakant Soni ( E & E NEWS )

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment