सपा नेता हनीफ ईदरीसी पर सपा कार्यालय पर जानलेवा हमला

मुजफ्फरपुर - सपा नेता हनीफ ईदरीसी पर सपा कार्यालय पर जानलेवा हमला। आज सपा पिछडा वर्ग के जिला महामंत्री हनीफ ईदरीसी ने थानाध्यक्ष सिविल लाइन कोतहरीर देते हुए बताया कि उन पर सुबह 9.30 बजे सपा कार्यालय पर पहुंचे जिलाध्यक्ष सतेनदर सैनी व उनके साथ आए जसवीर मुंडेर एवं नरेंद्र सैनी काना रोहाना ने हमला करते हुए उनसे मारपीट कर अपहरण का प्रयास किया जिन्हें कुछ कार्यकर्ताओं ने बचाया सपा नेता हनीफ ईदरीसी पर हमले की सूचना पर सपा नेता साजिद हसन शौकत अंसारी जिया चौधरी चेतन सिंह रिकू गौरवजैन नरेश विश्वकर्मा विनय पाल हसन कोही आदि के साथ पहुंचे काफी कार्यकर्ताओं ने रिपोर्ट दर्ज करने व कार्यवाही की मांग की सपा नेताओं ने घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए जिलाध्यक्ष पर अराजकता व गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है !

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment