गरीबी के सामने नतमस्तक है हुनर

गोपालगंज
 थावे प्रखंड के इन्दरवां अब्दुल्लाह गाव के हैदर अली ने बनाया खाना खाने की मशीन । इस इस मशीन में खाना खाने,पानी पिने,फल खाने से ले कर मुह पोछा जा सकता है । हैदर अली इंटर के छात्र है साथ में विकलांग भी है बड़ी समश्या ये है की हैदर एक गरीब परिवार से बिलोंग करता है जिस की वजह से उसे आगे पढ़ने में दिक्कतें आर ही है । हैदर का कहना है की मैं एक अच्छा साइंटिस्ट बनना चाहता हूँ और देश के लिए कुछ करना
चाहता हूँ तो आखिर कैसे होगा हैदर का सपना पूरा । हैदर का ये भी कहना है की अगर सरकार उसका सहयोग करे तो 2 साल मे ऑटोमेटिक मशीन बना कर
तैयार कर देगे जो इंसान के सोंच से काम करेगा । तो सरकार को हैदर की पढाई के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिये

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment