राखी बनाओ प्रतियोगिता में दिव्या ने मारी बाजी

कोंच भारत विकास परिषद द्वारा सरस्वती विधा मन्दिर में आयोजित हुयी राखी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिव्या अग्रवाल ने बाजी मारी जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः सुर्यदीप सोनी व समीक्षा सोनी ने अपना परचम लहराया।
प्रतियोगिता के दौरान शुभी अग्रवाल सलौनी अग्रवाल पूजा रावत दिव्या अग्रवाल रूबी यादव मीनू अहिरवार रोहिणी अहिरवार शिवानी पायल सूर्यदीप प्रिया सोनी समीक्षा सोनी रिया हिंगवासिया अर्चना तिवारी ने मनमोहक राखिया बनाई जबकि निर्णायक की भूमिका माधुरी अग्रवाल अनीता उदैनिया राजेश्वरी सिंह रही कार्यक्रम का संचालन राजीव रेजा ने किया इस मोके पर रजनी डेंगरे नीता रेजा देवेन्द्र द्विवेदी संदीप अग्रवाल मीरा देवी आदि मौजूद रहे

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment