थाना गोवर्धन से छोडे कैदी की एक घंटे बाद हुई मौत

 मथुरा-। थाना गोवर्धन से छोडे कैदी की एक घंटे बाद हुई मौत,मौत का कारण पुलिस द्वारा की गई मार पीट.अडीग निबासी महेन्द्र उम्र करीब 20 बर्ष जो कि पुलिस द्वारा 3 दिन तक चोरी के आरोप मे थाने मे ही बंद रखा,और आज थाने से उसे छोड दिया,जिसके 1घंटे बाद महेन्द्र की मौत हो गई .घर बालों का कहना है कि पुलिस अभिरक्षा मे उसको पीटा गया.जिसके चलते उसकी मौत हो गई ।। गाँव में मचा तांडव । ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला । कई पुलिसकर्मी घायल ।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment