0 नौकरी के बहाने घर से ले जाकर हत्या करने का आरोप
×××××××××××××××××××
0 झांसी जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र में मिला था किशोर का शव
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
कोंच-जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी विक्रम धोबी के बेटे जितेन्द्र (16) का शव गुजरी 18 अगस्त को झांसी जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र में रेल पटरी के किनारे पड़ा मिला था। विक्रम ने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुये संबंधित थाने में तहरीर भी दी थी लेकिन अभी मामला कहां मुकदमा लिखा जाये की अधिकारियों की माथापच्ची में फंसा है।
दरअसल, विक्रम ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गांव लौना का ही युवक संजीव उर्फ संजू कुशवाहा पुत्र कलू कुशवाहा बीती 16 अगस्त को उसके बेटे जितेन्द्र को सुबह चार बजे घर से यह कह लिवा ले गया था कि उसकी नौकरी लगवा देगा और दो दिन बाद ही जितेन्द्र का शव पटरी किनारे पड़ा पाया गया। इलाकाई पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम भी कराया है जिसमें साफ है कि मृत्यु पूर्व उसके सिर पर तीन वार किये गये थे जो साफतौर पर हत्या किये जाने की ओर इशारा कर रहे हैं। विक्रम ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखे जाने की गुहार लगाई है। बड़ागांव थाना पुलिस ने उसे यह कह कर टरका दिया है कि मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है
लिहाजा एफआईआर वहीं दर्ज होगी। पीड़ित कोंच कोतवाली पहुंचा जहां कहा गया कि शव बड़ागांव थाना क्षेत्र में मिला है लिहाजा मुकदमा वहीं लिखा जाना चाहिये। इस प्रकरण में फिलहाल तो पीड़ित फुटबॉल बना हुआ है, लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों ने इस मसले पर अच्छी खासी मगजमारी कर ली है और निष्कर्ष यह निकल कर आया है कि मामला तो दर्ज होना ही चाहिये। हालांकि कोतवाली पुलिस का कहना यही है कि अगर उन्हें ही मुकदमा लिखना पड़ा तो वह लिख लेंगे लेकिन तफ्तीश तो बड़ागांव पुलिस को ही करनी होगी।
×××××××××××××××××××
0 झांसी जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र में मिला था किशोर का शव
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
कोंच-जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी विक्रम धोबी के बेटे जितेन्द्र (16) का शव गुजरी 18 अगस्त को झांसी जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र में रेल पटरी के किनारे पड़ा मिला था। विक्रम ने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुये संबंधित थाने में तहरीर भी दी थी लेकिन अभी मामला कहां मुकदमा लिखा जाये की अधिकारियों की माथापच्ची में फंसा है।
दरअसल, विक्रम ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गांव लौना का ही युवक संजीव उर्फ संजू कुशवाहा पुत्र कलू कुशवाहा बीती 16 अगस्त को उसके बेटे जितेन्द्र को सुबह चार बजे घर से यह कह लिवा ले गया था कि उसकी नौकरी लगवा देगा और दो दिन बाद ही जितेन्द्र का शव पटरी किनारे पड़ा पाया गया। इलाकाई पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम भी कराया है जिसमें साफ है कि मृत्यु पूर्व उसके सिर पर तीन वार किये गये थे जो साफतौर पर हत्या किये जाने की ओर इशारा कर रहे हैं। विक्रम ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखे जाने की गुहार लगाई है। बड़ागांव थाना पुलिस ने उसे यह कह कर टरका दिया है कि मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है
लिहाजा एफआईआर वहीं दर्ज होगी। पीड़ित कोंच कोतवाली पहुंचा जहां कहा गया कि शव बड़ागांव थाना क्षेत्र में मिला है लिहाजा मुकदमा वहीं लिखा जाना चाहिये। इस प्रकरण में फिलहाल तो पीड़ित फुटबॉल बना हुआ है, लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों ने इस मसले पर अच्छी खासी मगजमारी कर ली है और निष्कर्ष यह निकल कर आया है कि मामला तो दर्ज होना ही चाहिये। हालांकि कोतवाली पुलिस का कहना यही है कि अगर उन्हें ही मुकदमा लिखना पड़ा तो वह लिख लेंगे लेकिन तफ्तीश तो बड़ागांव पुलिस को ही करनी होगी।
0 comments:
Post a Comment