होनहार बिरवानो के माॅडल देखकर हैरत में पड़े निर्णायक

उरई। इंसपायर अवार्ड योजना के तहत गांधी इंटर काॅलेज के पंतहाल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आरके शैजवाल ने किया।
 कार्यक्रम के प्रारंभ में संगीताचार्य प्रभात त्रिवेदी एवं शैलेष कुमार के निर्देशन में काॅलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत गाया। इसके बाद कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र बाबू ने इंसपायर अवार्ड योजना की विस्तार से जानकारी दी।

 प्रधानाचार्य डाॅ. राकेश निरंजन, डाॅ. रविशंकर अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह गुर्जर, अर्चना त्रिपाठी, सरोज वर्मा और राजकीय बालिका इंटर काॅलेज की प्रवक्ता ज्ञानमाला को मोडल एवं प्रोजेक्ट के गहन मूल्यांकन के लिए निर्णायक मंडल में शामिल किया गया। कार्यक्रम संयोजक डाॅ. रविशंकर अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय विज्ञान प्रदशनी का समापन 7 अगस्त को किया जायेगा। अजीत सक्सेना, रामजी गुर्जर, देवेंद्र पाल सिह, देवेंद्र झा, भूपेंद्र सिंह, विजय श्रीवास्तव, मनोज राजपूत आदि उपस्थित रहे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment