अचानक तस्करी के शराब की तेज धरपकड़ से चैंक रहे लोग

उरई। पंचायत चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार की मंशा के कारण पुलिस द्वारा हर रोज धड़ाधड़ तस्करी की शराब की दर्जनों पेटियां पकड़ी जा रही हैं। जिले के हर थाने में हो रहे इस गुडवर्क से पुलिस को शाबाशी कम मिल रही है। उसकी कार्यप्रणाली पर उंगलियां ज्यादा उठ रहीं हैं।


ताजा बरामदगी में रेंढ़र थाना अंतर्गत ग्राम लगामपुरा में पुलिस ने बोलेरों गोड़ी नं. यूपी 93 एबी 8060 से 25 पेटी देशी शराब की पकड़ी। इस सिलसिले में शिशुपाल, गोविंद सिंह, हंसराज निवासीगण परासनी थाना नदीगांव और शंकर निवासी मोहल्ला प्रताप नगर थाना कोंच को गिरफ्तार किया गया। लेकिन सवाल यह है कि अवैध शराब का इतना बड़ा कारोबार जिले के हर कोने में रातों-रात तो जम नहीं गया होगा।

जानकार आरोप लगाते हैं कि पहले पुलिस थानों ने ही अपनी कमाई के लालच में तस्करी के शराब के धंधे को पालापोसा और अब जब सरकार ने उसके ऊपर इन्हें पकड़ने के लिए तलवार लटका दी तो उसने इन लोगों पर अपनी मेहरबानी का साया हटा लिया और इनको पकड़ने में जुट गई। कहना यह भी है कि अभी भी इस धंधे के मगरमच्छों को छूने की इच्छा शक्ति पुलिस नहीं दिखा रही है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment