उत्तर प्रदेश::: सुबह 8 बजे तक की बड़ी खबरें

Krishna Pandit
 9889187040
 ---------------------------------------------------------

झांसी- पारीछा तापीय परियोजना में रिकॉर्ड 900 मेगावॉट का रिकॉर्ड उत्पादन, उत्पादन निगम के एमडी एपी मिश्रा पारीछा में रहे मौजूद,कामयाबी पर मुख्य महाप्रबंधक अखिलेश सिंह व टीम को दी बधाई

इलाहाबाद- गृह कलह में पति ने पत्नी के मारी गोली,गंभीर हालत में महिला अस्पातल में भर्ती, आरोपी पति को पुलिस को किया अरेस्ट,घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया गांव की घटना

हरदोई-बाइक और साइकिल की टक्कर में 2 लोगों की मौत,बिलग्राम इलाके में कन्नौज रोड पर हुई दुर्घटना

रायबरेली-फर्जी बहाने बनाकर छुट्टी लेने वाली शिक्षिका निलंबित,पोल खुलने पर बीएसए ने किया शिक्षिका को निलंबित,प्राथमिक विद्यालय मदनटूसी में तैनात थी शिक्षका

लखनऊ-लखनऊ को जल्द मिलेगा नई फ्लाईट का तोहफा,अमौसी एयरपोर्ट से टाइगर एयरलाइन भरेगी उड़ान,सिंगापुर की है टाइगर एयरलाइन भरेगी उड़ान,नई फ्लाईट से यात्रियों को मिलेगी सुविधा

संभल-खेत में काम कर रही युवती से रेप की कोशिश,रेप का विरोध करने पर चाकुओं से किया घायल
विरोध करने पर दबंगों ने परिजनो को भी पीटा,नखासा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव का मामला

लखनऊ-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी का बयान-मानसून सत्र में सरकार पर आक्रामक रहेगी बीजेपी,भ्रष्टाचार के मुद्दों को सदन में उठाएगी,यादव सिंह,अनिल सिंह जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेगी बीजेपी

संभल-जर्जर मकान गिरने से 3 बच्चे गंभीर घायल,गंभीर हालत में मुरादाबाद रेफर किया गया,संभल कोतवाली क्षेत्र के चौबेसराय की घटना

वाराणसी- डॉक्टरों की संवेदनहीनता एक बार फिर उजागर,प्रसव के लिए पीएचसी पहुंची महिला को भगाया,बीच बाजार में प्रसूता ने बच्चों को दिया जन्म,हरउवा पीएचसी से प्रसूता को भगा दिया था

सहारनपुर-सपा नेताओं की भैंस ढूंढने में यूपी पुलिस माहिर,सपा नगर अध्यक्ष की भैंस ढूंढकर लाई पुलिस,भैंस ढूढने वाली पुलिस टीम को 5 हजार का इनाम,पुलिस कप्तान ने 5 हजार इनाम देकर बढाया हौसला,8 महीने से गायब थी सपा नगर अध्यक्ष की भैंस फैजाबाद-पिछले दो महीने में इनायतनगर,बीकापुर,तारून,हैदरगंज,रौनाही,कुमारगंज,खण्डासा आदि थाना क्षेत्रों से दर्जनों भैसें चोरी हुई हैं।जिनका अभीतक सुराग नहीं लग पाया है।फैजाबाद के लोग सहारनपुर की भैंस ढ़ूढ़ने वाली पुलिस टीम को फैजाबाद भेजकर भैंस खोजवाने की माँग डीजीपी से कर रहे हैं।एक पीड़ित ने तो पिछले दिनों मुख्यमंत्री को पत्र देकर पूछा कि पुलिस ने जब आजम खाँ की भैंस खोज दिया तो मेरी क्यों नहीं?

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment