उत्तर प्रदेश -- सुबह 7 बजे तक की बड़ी खबरें

लखनऊ - स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आज, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कार्यक्रम में होंगे शामिल, आज शाम को 4 बजे होटल ताज में कार्यक्रम

वाराणसी - वायुमण्डल में जहरीले तत्वों का होगा अध्ययन, बीएचयू और नासा की संयुक्त टीम करेगी अध्ययन, नासा और बीएचयू के वैज्ञानिक कर रहे अध्ययन

रायबरेली - फर्जी रिपोर्ट लगाने पर लेखपाल सस्पेंड, तहसीलदार की कोर्ट में लगाई थी फर्जी रिपोर्ट, एसडीएम सदर ने लेखपाल पर की कार्रवाई

लखनऊ - वाणिज्य कर विभाग का आलमबाग में छापा, आलमबाग के न्यू राम आसरे स्वीट्स पर छापा, 4 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़े जाने की संभावना

लखनऊ - संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी आर बी प्रसाद का तबादला, आर बी प्रसाद आजमगढ़ में इसी पद पर भेजे गए, खाद्य एंव रसद आयुक्त लखनऊ में तैनात थे प्रसाद

बाराबंकी - सैम्पलिंग के बहाने अवैध वसूली में जुटे नकली फूड इंस्पेक्टर, बेलहरा कस्बे में 5 नकली फूड इस्पेक्टरों ने की वसूली, दो नकली फूड इंस्पेक्टर अरेस्ट, मोहम्मदपुर खाला के बेलहरा कस्बे का मामला

प्रतापगढ़ - विभागीय लापरवाही से संविदा कर्मी लाइनमैन की मौत, 2 माह में एक दर्जन संविदा कर्मचारियों की हो चुकी हैं मौत, मानधाता के डेमा गांव की घटना

अलीगढ़ - रोडवेज बस पलटने से 10 लोग घायल,1 की हालत गंभीर, मडराक के आसना चौकी का पास की घटना

कन्नौज - जमीनी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल, छिबरामऊ कोतवाली के राजापुर की घटना

मुगलसराय - नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में महिला के 2.5 लाख चोरी, महिला ने कोच अटेंडेंट पर लगाया आरोप, पटना जीआरपी की हिरासत में अटेंडेंट

संभल - अनियंत्रित कार गंगा नदी में गिरी, गोताखोरों ने 1 बच्चे को बाहर निकाला, कई लोगों की पानी में डूबने की आशंका, राजपुरा के अनूपशहर पुल के पास की घटना

वाराणसी - मकान का छज्जा गिरने से आधा दर्जन लोग घायल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लोहता थाने के घमहापुर गांव की घटना

आगरा - अस्पताल संचालक को बदमाशों ने मारी गोली, बदमाशों ने अस्पताल में भी की जमकर तोड़फोड़, रंगदारी न देने पर गुंडई, एत्माउद्दौला थाने के निजी अस्पताल का मामला

कानपुर - करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करते समय लगा करंट, हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

रामपुर - ट्रक की टक्कर से 2 बाइक सवारों की मौत, 2 गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती, गंज थाना क्षेत्र के एनएच-87 पर दुर्घटना

Krishna Pandit
 9889187040

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment