उत्तर प्रदेश -- दोपहर 4 बजे तक की बड़ी खबरें

लखनऊ-उत्तर प्रदेश के लिए आज की सबसे बड़ी खबर,मेट्रो को पीआईबी की क्लीयरेंस मिली,केंद्रीय कैबिनेट ने लखनऊ मेट्रो को मंजूरी दी,मुख्य सचिव समेत आला अफसर दिल्ली में जमे हैं

इलाहाबाद-शहर में अलग-अलग थानों के 6 सिपाही सस्पेंड,घूरपुर के 4 सिपाही,कर्छना के 2 सिपाही सस्पेंड,कार्य में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने किया सस्पेंड

इलाहाबाद-सच्चिदानंद के महामंडलेश्वर बनाए जाने का मामला,निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से बर्खास्त,शिकायत के बाद विवादित महामंडलेश्वर पर कार्रवाई,अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद आज शाम करेगा ऐलान,नासिक कुंभ में औपचारिक रूप से बर्खास्त करने का ऐलान

गोरखपुर-जालसाजों ने महिला के साथ की 97 हजार की ठगी,एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले हजारों रुपए,सीसीटीवी फुटेज से पुलिस जालसाजों की तालाश में,बेलघाट क्षेत्र में एसबीआई के एटीएम से हुई थी ठगी

लखनऊ-उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड में खबर मतलब ईटीवी,टैम की ताजा रिपोर्ट में भी ईटीवी नम्बर 1,टीआरपी रिपोर्ट में ईटीवी की बादशाहत कायम,सामाजिक सरोकार से लेकर सत्ता के शीर्ष तक

आगरा-यादव सिंह के राज तक नहीं पहुंच पाई सीबीआई,कोठी के दो कमरों में अभी लगे हैं विदेशी ताले,सीबीआई भी ताले खुलवाने में रही नाकाम,कालेधन के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज होने की आशंका,आगरा के देवरी रोड पर है यादव सिंह की कोठी

मुरादाबाद-हिरासत में आरोपी ने खुद को मारी गोली,गम्भीर हालत में डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर किया,सिविल लाइन थाने में तैनात मुंशी सस्पेंड

मेरठ-किसान की पीट-पीटकर हत्या से सनसनी,पैसों के विवाद में गांव के 2 दबंगों ने की हत्या,सरधना थाना क्षेत्र के महादेव गांव की घटना

गोरखपुर-50 हजार का ईनामी सुरेंद्र सिंह गिरफ्तार,पूर्वांचल में चंदन गिरोह का शार्पशूटर है सुरेंद्र,9 एमएम कार्बाइन पिस्टल,कारतूस बरामद,हत्या,लूट,रंगदारी के 20 मुकदमे दर्ज हैं सुरेंद्र पर,गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी

सीतापुर-दबंग ने युवक को गोली मारकर किया घायल,बहन से छोड़खानी का विरोध कर रहा था युवक,गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती,लहरपुर थाना क्षेत्र के नक्कारसी टोल की घटना

मथुरा-फूड प्वाइजिनिंग से 4 दर्जन लोगों की हालत बिगड़ी,लोगों को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती,माठ थाना क्षेत्र के अल्लेपुर गांव की घटना

इलाहाबाद-एसटीएफ ने 3 लोगों को कारबाईन के साथ किया अरेस्ट,1 माह पूर्व सिपाही की कारबाईन हुई थी गायब,पूर्व ब्लॉक प्रमुख की सुरक्षा में लगा था सिपाही,हंडिया थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी

गोरखपुर-प्लेटफार्म पर टीटीई वसूली के लिए की कर रहे गुंडई,चेकिंग के दौरान 3 टीटीई ने यात्री को जमकर पीटा,यात्री गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती,तीनों टीटीई को आरपीएफ ने हिरासत में लिया

गाजियाबाद-बारिश के चलते एनएच-58 ई धंसा,हाईवे पर लगा कई किलोमीटर लम्बा जाम,घंटों बाद भी नहीं पहुंचे एनएचएआई के अधिकारी,गाजियाबाद के मोहन नगर एनएच-58 की घटना

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment