कोंच (जालौन)- ग्राम घिलोर में बर्ष2013 में अनुसूचित जाति के सब्जी बिक्रेता की मारपीट की घटना का रविवार को नदीगॉव थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था !
नदीगॉव थाना अन्तर्गत ग्राम मुहम्मदपुर निवासी अनुसूचित वर्ग के अनिल कुमार सब्जी बेचने के लिए ठेला लगाता है बर्ष2013 में जून माह में जब वह ठेला लेकर पड़ोस के गॉव घिलोर पहुचा तो बहा सवर्ण जाति के ठाकुर राघबेन्द्र सिंह ने उसकी मारपीठ कर दी और उसे पुनः ठेला गॉव में लाने के लिए मना किया पीड़ित सब्जी बिक्रेता जब बो सब्जी लेने गया तो उसे बहा से भगा दिया गया तब उसने एस सी एस टी आयोग में न्याय की गुहार लगाई वहा जाच के उपरान्त आयोग के पुलिस को उक्त पीड़ित विक्रेता की रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिये गये उक्त आदेश के तुरन्त बाद थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने अनिल कुमार की तहरीर पर उक्त राघबेन्द्र सिंह के बिरुद्ध एस सी एस टी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर बिबेचना प्रारम्भ कर दी ।
नदीगॉव थाना अन्तर्गत ग्राम मुहम्मदपुर निवासी अनुसूचित वर्ग के अनिल कुमार सब्जी बेचने के लिए ठेला लगाता है बर्ष2013 में जून माह में जब वह ठेला लेकर पड़ोस के गॉव घिलोर पहुचा तो बहा सवर्ण जाति के ठाकुर राघबेन्द्र सिंह ने उसकी मारपीठ कर दी और उसे पुनः ठेला गॉव में लाने के लिए मना किया पीड़ित सब्जी बिक्रेता जब बो सब्जी लेने गया तो उसे बहा से भगा दिया गया तब उसने एस सी एस टी आयोग में न्याय की गुहार लगाई वहा जाच के उपरान्त आयोग के पुलिस को उक्त पीड़ित विक्रेता की रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिये गये उक्त आदेश के तुरन्त बाद थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने अनिल कुमार की तहरीर पर उक्त राघबेन्द्र सिंह के बिरुद्ध एस सी एस टी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर बिबेचना प्रारम्भ कर दी ।
0 comments:
Post a Comment