15 अगस्त से पहले बड़ी साजिश नाकाम, रेलवे ट्रैक उड़ाने की कोशिश कर रहा उग्रवादी ढेर

कोकराझार (असम): 15 अगस्त से पहले यहां उग्रवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। गुवाहाटी और कोकराझार के बीच रेलवे ट्रैक पर आईईडी (Improvised Explosive Device) लगाने की कोशिश कर रहे कमतापुर लिब्रेशन ऑर्गनाइजेशन के एक उग्रवादी को सेना और पुलिस के जवानों ने मार गिराया। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, मैगजीन, जिंदा कारतूस, दो हैंडग्रेनेड और सात आईईडी और डेटोनेटर्स बरामद किए हैं। सुरक्षाकर्मियों ने सात किलो विस्फोटक भी बरामद किया है।

27 फरवरी 2015 को भारतीय सेना ने असम के गोपालपाड़ा के दुधनिया में एक ऐसी ही साजिश को नाकाम कर दिया था। पटरी पर लगाए गए 10 किलो आईईडी को डिफ्यूज कर दिया गया था। इस साजिश के पीछे यूनाइटेड लिब्रेशन फ्रंट ऑफ असम के उग्रवादियों का हाथ बताया गया। विस्फोटकों में आरडीएक्स और टीएनटी का इस्तेमाल किया गया था।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment