स्वस्थ वातावरण के लिए वृक्ष बहुत जरूरी हैं

मलैया पुरा स्थित राजेन्द्र शुक्ल पूर्व माध्यमिक विद्यालय महरौनी में शिक्षा खण्ड अधिकारी राजकुमार पुरोहित द्वारा पौध रोपण किया गया।साथ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकृपाल सिंह भी मौजूद रहे ।तथा शिक्षा खण्ड अधिकारी राजकुमार पुरोहित ने समस्त मौजूद अध्यापकों एवं बच्चों से अपील करते हुए कहा कि वह भी कम से कम दो पौधो का रोपण अवश्य करें । जिससे प्रकृति को हरा भरा रख सके इसके साथ ही साथ लगाये गये पौधो की देखभाल भी करे जिससे आपके द्वारा लगाए गये पौधे शीघ्र ही विकसित होकर आप सभी को अपना लाभ प्रदान कर सके । पौधरोपण के दौरान शिक्षा खण्ड अधिकारी राजकुमार पुरोहित के अलावा राजेन्द्र शुक्ल पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकृपाल सिंह ,राजेश रिछारिया, मनोज शर्मा, अभय प्रताप सिंह संजीव शरण गुप्ता, बालकिशन कुशवाहा, दयाराम विश्वकर्मा, रामेश्वर प्रसाद झां, प्रदीप मिश्रा, सहित अध्यापक मौजूद रहे ।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment