पांच गांवों को शामिल किया जाएगा पालिका सीमा में


* बोर्ड बैठक में बिजली रोस्टर बदले जाने की मांग के साथ आंदोलन करने का ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित
******************************
कोंच।पालिका बोर्ड की मासिक बैठक गुरुवार को चेयरपर्सन विनीता सीरौठिया की अध्यक्षता और ईओ रवीन्द्र कुमार की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।निर्माण आदि के रुटीन प्रस्तावों के अलावा बैठक में इस आशय का भी प्रस्ताव पारित किया गया कि यदि बिजली विभाग ने लागू किये नये रोस्टर को खारिज कर तीन दिन के अंदर यदि पुराने रोस्टर को बहाल न किया तो पालिका अध्यक्ष के साथ साथ सभी सभासद जनता के सहयोग से बड़ा आंदोलन छेड़ने की रणनीति पर आगे बढेंगे।बोर्ड के आज तक के इतिहास में शायद यह पहला मौका है जब जन समस्या को लेकर पालिका ने बोर्ड कार्रवाई में इस तरह का प्रस्ताव शामिल किया है।
पालिका बोर्ड ने सीमा विस्तार को लेकर रिवाइज प्रस्ताव को मंजूरी दी है जिसके मुताबिक आजू बाजू के पांच ग्राम सिकरी, नगेपुरा, चचेंड़ा, दोहर व महंतनगर भी भबिष्य में कोंच पालिका का हिस्सा होंगे। केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत चलाये जाने बाले प्रोग्राम को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया गया।जेई सतीश कमल, सेनेट्री इंसपेक्टर अभयसिंह, विजय अवस्थी, पुरूषोत्तम गौतम, सभासद राघवेन्द्र तिवारी, फहीम काज़ी, महावीर यादव, जितेन्द्र यादव, मनोज इकडय़ा, हुस्ना बानो, शकील मकरानी, अमित रावत, रानी यादव, संजय सोनी, नरेन्द्र मयंक, अवनेश तिवारी, मुन्नी बेगम, शकीला सहित कई सभासद मौजूद रहे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment