कोंच- नगर पालिका परिषद नगर में विकास कार्य कराने में जुटी हुयी है तो वही वार्ड 11 जवाहर नगर में भी विकास की महक वार्ड को रोशन करने का काम कर रही है एक मुलाकात के दौरान वार्ड सभासद असित कुशवाहा ने बताया कि उनके वार्ड में निरन्तर विकास कार्य किये जा रहे है। वार्ड 11 में सागर तालाब पर इंटर लॉकिंग की गयी बाजार में सीसी लायर मियागंज में पुलिया का निर्माण कराया गया है।
वार्ड 11 के विकास कार्य को गिनवाते हुये सभासद असित कुशवाहा ने बताया कि वार्ड में नली पर जाली लगवाई गयी स्टेण्ड वाली गली में इंटरलाकिंग पारसमणि अग्रवाल की गली में इंटरलॉकिंग कराई गयी पूरे वार्ड में तेजी से विकास कार्य कराये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि प्रेम कुशवाहा भूषा वालो के पास का नाला भी शीघ्र ही बड़ा और गहरा बनबाया जायेगा।
वार्ड 11 के विकास कार्य को गिनवाते हुये सभासद असित कुशवाहा ने बताया कि वार्ड में नली पर जाली लगवाई गयी स्टेण्ड वाली गली में इंटरलाकिंग पारसमणि अग्रवाल की गली में इंटरलॉकिंग कराई गयी पूरे वार्ड में तेजी से विकास कार्य कराये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि प्रेम कुशवाहा भूषा वालो के पास का नाला भी शीघ्र ही बड़ा और गहरा बनबाया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment