पास्ता बॉयल किया हुआ 2 कप
व्हाइट सॉस ( बटर , मैदा ,दूध, नमक, सफ़ेद गोलमिर्च) 1/2 कप
पिज़्ज़ा पास्ता सॉस 1/2 कप
टमाटर सॉस 2 बड़े चम्मच
फ्रेश क्रीम 2 बड़े चम्मच
मिक्स वेज 1 कप ( शिमला मिर्च, कॉर्न, ब्रोकली, )
मिक्स हर्ब , चिली फ्लेक्स स्वादानुसार
ऑलिव आयल 1 बड़ा चम्मच
सेकने के लिए घी
How to make Pasta dosa in hindi ( Pasta dosa banane ki vidhi )
एक पैन में ऑलिव आयल डालें उसमें सब्जियां डालकर सोते करें।
पास्ता, व्हाइट सौस, रेड सौस, टमाटर सौस, फ्रेश क्रीम,मिक्स हर्ब ,चीली फ्लेक्स मिलाएं।
अब तवे पर डोसा का घोल फैलाएं घी लगाएं ।
जब डोसा सिक जाये तब पास्ता डालकर फोल्ड करें।
गरम गरम परोसें।
Tasty hai pasta dosa. Shayad aapko ye bhi pasand aayen plain dosa recipe in hindi, masala dosa recipe in hindi
ReplyDelete