रणवीर सिंह को हुआ राखी सावंत से प्यार!किया प्रोपोज़

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh) की शादी को अभी 3 महीने ही बीते हैं । इतनी जल्दी रणवीर सिंह को एक और एक्ट्रेस से प्यार हो गया । अगर आप इस एक्ट्रेस का नाम जानेंगे तो और भी ज्यादा हैरानी होगी। ये एक्ट्रेस हैं राखी सावंत (Rakhi Sawant)।





रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'गली ब्वॉय' 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है । इस फिल्म को लेकर वो चर्चा में बने हुए हैं । रणवीर सिंह ने ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा के चैट शो में कई राज खोले । 




यहीं पर रणवीर ने राखी से अपने प्यार का इजहार किया । ये चैट शो रविवार को प्रसारित हुआ था । चैट शो में रणवीर सिंह ने होस्ट कोमल नाहाटा से पूछा कि अब तक लिए इंटरव्यू में सबसे बुरा सेलेब्रिटी कौन था। नाहाटा ने राखी सावंत का नाम लिया । 

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment