हमेशा पहनूंगी बिकनी ! मंदना करीमी

Image result for मंदना करीमी हॉट hd

रिऐल्टी शो कंटेस्टेंट और मॉडल ऐक्ट्रेस मंदाना करीमी हाल ही में डायरेक्टर साजिद खान और उमेश घाडगे पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद सुर्खियों में आई थीं। अब उन्होंने उनको ट्रोल करने वालों को लेकर भी बयान दिया है, जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह बिकीनी पहनना नहीं छोड़ेंगी।

 ईरानी मॉडल मंदना करीमी ईरान से आई तो थी बॉलीवुड में हीरोइन बनने के लिए, लेकिन किस्मत ने बहुत साथ नहीं दिया। मंदना करीमी की किस्मत इस मामले में अच्छी रही कि उन्हें बिग बॉस करने को मिल गया और उन्हें दुनिया जानने लगी। मंदना करीमी हाल के कुछ दिनों में अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं। अब वो अपनी हॉट पिक्स को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
श्रीलंका के कोलंबो में छुट्टियां मनाने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने बिकीनी पहने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की। पोस्ट सामने आने पर कुछ लोगों ने भद्दे कॉमेंट्स करते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। 






अब इस पर मंदाना ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'आप फोटो पोस्ट करते हैं और फिर उसे वहां रहने देते हैं। यह कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन लोग उस पर गंदे कॉमेंट करना शुरू कर देते हैं। सबसे बुरी बात तो यह है कि इन कॉमेंट करने वालों में लड़कियां भी शामिल होती हैं। मुझे बुरा लगता है कि कैसे लोगों की इतनी छोटी सोच हो सकती है। लेकिन मुझे परवाह नहीं; मेरा मन करेगा तो मैं बिकीनी पहनूंगी। मुझे लगता है किसी को भी इस बात पर जज नहीं करना चाहिए कि वह क्या पहना हुआ है। ट्रोलिंग मुझे बिकीनी पहनने पहनने से नहीं रोक सकती।' 





आपको बता दें कि बिग बॉस की कंटेस्टेंट मंदना करीमी ने मी टू कैंपेन के तहत ‘क्या कूल हैं हम 3’ के डायरेक्टर उमेश घाटगे पर गंभीर आरोप लगाए थे। 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘क्या सुपर कूल हैं 3’ में मंदना करीमी का भी एक अहम रोल था।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment