नहीं खेलेंगे विराट जानिए क्यों

पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम के खिलाफ भारत के धुंरधर बल्लेबाज विराट कोहली का ना खेलना टीम के लिए निराशा वाली बात तो जरूर है। विराट इन दिनों क्रिकेट के हर पारूप में भारत के लिए रन बना रहे हैं और एशिया कप जैसे अहम टूर्नामेंट में उनका खेलना तो बनता था। वैसे एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। विराट के टीम में होने से भारतीय बल्लेबाजी और मजबूत हो जाती और पाकिस्तान पर उनकी मौजूदगी से दबाव तो जरूर बनता। इन्हीं सब बातों को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय टीम उन्हें मिस तो जरूर करेगी।
विराट का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

भारत व पाकिस्तान के बीच पिछले एक दशक में कुल 12 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली है। विराट ने पिछले एक दशक में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैचों में 45.90 की औसत से 459 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक भी शामिल है।एशिया कप की बात करें तो विराट ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 2012 में ढ़ाका में खेले गए मैच में 148 गेंदों पर 183 रन की पारी खेली थी। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 329 रन बनाए थे और भारत ने 330 रन बनाकर इस मैच को जीता था। ये विराट का वनडे में बेस्ट स्कोर भी है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment