फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित स्टार किड्स (Star Kids) में से एक हैं. तैमूर जहां भी जाते हैं, मीडिया उन्हें अपने कैमरे में कैद करती है और उनकी तस्वीरें/को वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगता. वैसे, देशभर में इन दिनों गणपति बप्पा की धूम हैं, ऐसे में तैमूर अली खान ने भी बप्पा के दर्शन किए और फैमिली के साथ जमकर धमाल मचाया।
GaneshChaturthi
0 comments:
Post a Comment